बिजली विभाग की टीम पर दबंगों का हमला, जेई सहित 2 की हालत गम्भीर

बिजली विभाग की टीम पर दबंगों का हमला, जेई सहित 2 की हालत गम्भीर
ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम सेना में विद्युत विभाग की टीम पर दबंगों द्वारा हमला कर दिया गया। विभागीय टीम गांव में बकाया बिजली बिल की रिकवरी हेतु कैंप लगाने और बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने गए थे। इस गांव में करीब 534 कनेक्शन हैं जिनमे 476 घरेलू कनेक्शन पर  करीब 3.75 रुपये  बिल बकाया चला आ रहा है। जिसकी रिकवरी के लिये विभागीय टीम गांव में पहुची थी। 
 गांव में लंबे समय से चले आ रहे बकाया को लेकर विभागीय टीम द्वारा कुछ कनेक्शन काटे गए जिसके बाद वहां मौजूद दबंगों ने टीम पर हमला कर दिया । और विद्युत विभाग के जेई कुँवरपाल सिंह और उनकी टीम को गांव के दबंग लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मारपीट में जेई कुँवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।  साथ ही उनके साथ गए  टीम के अन्य लोग भी इस मारपीट में घायल हो गए। 
अधिशासी अभियंता वि०वि०ख० गढ़मुक्तेश्वर के०पी०पुरी ने थानाअध्यक्ष सिंभावली को तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की माँग की है।
अधिशासी अभियंता के.पी पुरी द्वारा इस मामले में शिकायती पत्र देते हुए बताया गया कि गांव के राशिद पुत्र नूर मोहम्मद, मतलूब पुत्र नजर , मारूफ पुत्र नजर, अकील पुत्र नजर ,नवाब पुत्र मुबारक, आरिफ पुत्र मुबारिक, तालिब पुत्र जमशेद , तस्लीम पुत्र इबरार ,साकिर पुत्र शमशेर और राजीव पुत्र महिपाल सहित 10 से 12 अन्य अज्ञात लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए अवर अभियंता कुंवर पाल सिंह और उनकी टीम को सरकारी काम करने से रोक कर पहले गाली गलौज की।  देखते ही देखते आरोपियों द्वारा तेजधार हथियार लाठी-डंडों आदि से टीम पर हमला कर दिया गया और अवर अभियंता के सर पर अनेक बार वार किए गए। साथ ही मौके पर मौजूद अन्य टीम के सदस्यों से भी मारपीट कर उनसे विभागीय दस्तावेज छीनकर फाड़ दिए गए और टीम के सदस्यों से मोबाइल फोन व नगदी आदि भी लूट ली गई।  अचानक हुए इस हमले में गंभीर चोट लगने से अवर अभियंता कुंवर पाल सिंह और टीम के सदस्य अंकित बेहोश होकर मौके पर गिर गए । जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस द्वारा मामले में करीब आधा दर्जन नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।