अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत , लेकिन मुश्किलें रहेंगी बरकरार, CBI द्वारा गिरफ्तारी के मुद्दे पर दोनो जजों के मत अलग अलग
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की बेंच ने इस मामले में अपना फ़ैसला सुनाया है इस मामले में 177 दिन जेल में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल बतौर सीएम कोई काम नहीं कर सकेंगे और साथ ही केस को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकेंगे

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA- दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भुइंया की बेंच ने इस मामले में अपना फ़ैसला सुनाया है इस मामले में 177 दिन जेल में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल बतौर सीएम कोई काम नहीं कर सकेंगे और साथ ही केस को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकेंगे।
इस मामले में जस्टिस सूर्यकांत ने सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को वैधानिक रूप से सही ठहराया है तो वही जस्टिस उज्जवल भुइंया ने गिरफ्तारी के समय को लेकर टिप्प्णी की। कुछ तथ्यों को लेकर दोनों जजों के मत अलग अलग है जमानत देने को लेकर दोनों जज एक मत दिखे। दोनो जज इस मामले में अपना अपना अलग फैंसला लिखेंगे।
- जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है।
- जमानत मिलने के बाद भी राहत का रंग क्यों रहेगा फीका
अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद भी कई शर्ते उन पर लागू रहेंगी । जिसमें सबसे अहम बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के सीएम दफ्तर जाने पर रोक लगाई है साथ ही केजरीवाल सरकारी फाइलों पर साइन भी नहीं कर सकेंगे जब तक कि वह बेहद जरूरी ना हो। इस मामले को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी आदि नही कर सकेंगे । बतौर सीएम कोई फैसला नहीं कर सकेंगे और कोई फाइल भी साइन नही कर सकेंगे केजरीवाल। अरविंद केजरीवाल के विदेश यात्रा पर भी रॉक है उनका पासपोर्ट भी कोर्ट में जमा है और अभी सक्रिय रूप से मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने के लिए अरविंद केजरीवाल प्रत्यक्ष रूप से सक्षम नहीं होंगे। कोर्ट ऑर्डर में सभी शर्तों का पूरा उल्लेख है।
आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद केंद्र सरकार पर हमलावर है और बीजेपी पर जमकर निशाना आम आदमी पार्टी के विभिन्न नेताओ ने साधा है। तो वहीं बीजेपी इस जमानत मिलने को एक सामान्य प्रक्रिया मान रही है जिसका कहना है कि नहीं तो गिरफ्तारी को गलत ठहराया गया है और ना ही प्रकरण से संबंधित तथ्यों पर सवाल खड़े किए गए हैं। बीजेपी मैं अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है।