दिल्ली चुनावों की सरगर्मी के बीच NCP नेता देवयानी ने की अजित पवार से मुलाकात

Delhi elections

दिल्ली चुनावों की सरगर्मी के बीच NCP नेता देवयानी ने की अजित पवार से मुलाकात

ब्यूरो रिपोर्ट : NEWS FLASH INDIA : दिल्ली चुनाव की सरगर्मी को लेकर हर राजनीतिक दल में चर्चा ओर मंथन का दौर जारी है l बीते दिनों हरियाणा में हुए कार्यालय उदघाटन कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाकर सुर्खियों में आयी एनसीपी अजीत पवार गुट की राष्ट्रीय महासचिव (महिला मोर्चा) देवयानी आश्रा एनसीपी को मजबूत करने में जुट गयी हैं।

 इसी सिलसिले में उन्होंने पार्टी प्रमुख व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात कर पार्टी गतिविधियों की जानकारी दी। इस मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख ने दिल्ली आने का कार्यक्रम बनाया है जहाँ वह पार्टी नेताओं से बात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

दरअसल हरियाणा में अपने दम पर किये कार्यक्रम में उम्मीद से विपरीत भारी भीड़ जुटाकर राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग देवयानी आश्रा राजनैतिक लोगों को विस्मित कर चुकी हैं। इसके बाद उनके प्रयासों से हरियाणा में पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।अब वह पार्टी का वजूद महाराष्ट्र से बाहर विशेषकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में बढ़ाने और आम जनमानस को पार्टी से अधिक से अधिक जोड़ने की दिशा में काम कर रही हैं।

 अबकी बार 2025 दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी एनसीपी अपने वोट प्रतिशत को बढाने की जुगत में है। देश की राजनीति में सबसे अनुभवी और सफल राजनेताओं में शीर्ष पर शुमार मराठा क्षत्रप शरद पवार से राजनीति के सारे दांव पेंच सीखे उनके भतीजे अजीत पवार की राजनैतिक "मोल भाव" की क्षमता को धार देने और महाराष्ट्र और देश की राजनीती में उनके कद को बढाने के लिए पार्टी के विस्तार की अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारकर एनसीपी ने इस बात के संकेत दे दिए है।