यहां मिठाई में मिठास नही कॉकरोच मिलाया जा रहा है ? शिकायत के बाद हुई सैंपलिंग
ब्यूरो रिपोर्ट: हापुड: NEWS FLASH INDIA:
- ऊंची दुकान फीका पकवान .... यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी लेकिन ऊंची दुकान की मिठाई में जब मिठास की जगह कोकरोच मिला दिया जाए तो उसमे मिठास कहा से आ सकती है ।
- देखिए पूरी घटना का वीडियो
- नामी ब्राड से मिलता जुलता नाम इस्तेमाल कर लोगो को लगा रहे चूना।
वाक्य जनपद हापुड़ के तहसील चौराहे पर स्थित बंसल बीकानेर स्वीट्स मिठाई शोरूम का है जहां से एक ग्राहक ने 1 किलो घेवर खरीदा था घेवर खरीद कर जब ग्राहक अपने घर पहुंचा तो उन्होंने वह अपने परिवार के साथ बैठकर खाना शुरु कर दिया, तभी घेवर के अंदर तला हुआ कॉकरोच देखकर ग्राहक और उसके परिवार के होश उड़ गए और घर में हड़कंप मच गया तभी आनन-फानन में ग्राहक मिठाई में निकले कॉकरोच की शिकायत लेकर मिठाई के शोरूम पर पहुंचा ,तो वहां मौजूद मिठाई शोरूम के जिम्मेदारों ने शिकायत पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देने की बजाय उल्टा ग्राहक से ही अभद्रता और बदतमीजी शुरु कर दी ।
कुछ देर हंगामा होने के बाद पूरे मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली इसके बाद मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाही करते हुए मिठाई शोरूम की सैंपल इनकी और मिठाइयों के नमूने एकत्र करके जांच के लिए भेज दिए। मौके पर शिकायतकर्ता ग्राहक मनीष गर्ग ने बताया कि उन्होंने 1 किलो घेवर ₹660 प्रति किलो की दर से खरीदा था जिसमें ताला हुआ कॉकरोच निकला शिकायत करने पर शोरूम की जिम्मेदार भड़क गए और उनसे अभद्रता करने लगे।
तो वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है और मिठाई शोरूम पर पहुंचकर सैंपल लिए गए है और मिठाइयों के सैंपल लेकर आगे भेजे जा रहे हैं और इस मामले में आगे रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।