UP Police : जिंदगी के साथ भी , जिंदगी के बाद भी- ऐसी भी हैं यूपी पुलिस।

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA -उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की पुलिस अलग-अलग कार्यों से चर्चा का विषय बनती रहती है। संवेदनशीलता के साथ मानवीय और सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने में भी यूपी पुलिस आगे ही नजर आती हैं ।ऐसे ही कुछ वाक्यों से हम आपको रूबरू कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई । मृत्यु के बाद अन्तिम संस्कार के लिए भी परिवार के पास व्यवस्था नही थी। और तमाम कोशिशों के बाद भी कोई सामाजिक संस्था और कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं हो सका।
तब मृतक व्यक्ति की बेटी द्वारा आशाहीन अवस्था में उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए संपर्क किया। मृतक व्यक्ति की बेटी द्वारा डायल 112 पर फोन करके पुलिस से संपर्क किया जिसने बताया कि उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है और उसके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं है। और ना ही कोई भी पुरुष उसके पिता की अर्थी को कंधा देने के लिए उपलब्ध है। इस समस्या को बताते हुए महिला द्वारा पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई।
उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से इस परिवार की मदद करने के लिए थाना पारा के SHO द्वारा जलालपुर चौकी प्रभारी दिग्विजय यादव ,हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और पीआरबी 0182 के पुलिसकर्मी आदि को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने परिवार की आर्थिक मदद भी की और बेटी के मृतक पिता की अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया । जिसकी तस्वीर साझा करते हुए लखनऊ पुलिस द्वारा लिखा गया- कि रक्षक ही नहीं , संरक्षक भी है खाकी।
इसी के साथ दूसरा वाक्या गौतम बुध नगर कमिश्नरेट और हापुड़ पुलिस से जुड़ा है ।
जहां भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण सड़कों पर लोगों और पुलिस कर्मियों को होने वाली परेशानियां को कुछ काम करने के लिए सीपी नोएडा द्वारा रेड लाइट पर रुकने वाले वाहनों के लिए ग्रीन नेट की व्यवस्था की गई। जिनके द्वारा रेड लाइट पर ऊपर ग्रीन नेट बांधकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और रेड लाइट पर रुकी हुई जनता को भीषण गर्मी और धूप से कुछ राहत देने का प्रयास किया गया।
तो वहीं हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटे पुलिस कर्मियों को छाते वितरित किए ।
जिससे बढ़ते तापमान और धूप से ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सके