ईद पर खाकी वर्दी की नमाजियों संग मानवता की मिसाल, वाकई बेमिसाल

ईद पर खाकी वर्दी की नमाजियों संग मानवता की मिसाल, वाकई बेमिसाल 

ब्यूरो रिपोर्ट (NEWS FLASH INDIA) मुरादाबाद :

इंसानियत का ना कोई रंग होता है ना कोई मजहब इंसानियत केवल इंसानियत ही होती है 

ऐसे ही इंसानियत की तस्वीरें कल ईद के दिन सामने आई जहां एक गाय एक गहरे नाले में गिरकर फंस गई । कई घंटों तक लोगों की नजर उस पर नहीं पड़ सकी कुछ देर बाद जब स्थानीय पुलिस की नजर इस गाय पर पड़ी तो मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी के खराब होने की परवाह न करते हुए इस गाय को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया तभी वहां से गुजर रहे कुछ नमाजियों ने भी इस दृश्य को देखा और वह भी इस बेजुबान गाय को बचाने के लिए जुट गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर किनारे बने नाले में एक गाय गिर कर दलदल में फंस गई। ईद की वजह से आवागमन कम था इसलिए काफी समय तक किसी की निगाह उस ओर नहीं गयी। हमराह के साथ उधर से निकलते हुए थाना कटघर के चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला की निगाह नाले में फंसी गाय पर पड़ी तो उन्होंने पास के लोगों को बुलाया उस समय दोपहर की नमाज पढ़कर आ रहे नमाजियों ने भी इस रेस्क्यू में अपना पूरा सहयोग दिया और रस्सी के सहारे गाय को निकालने की कोशिश की, गाय के ना निकलने पर जेसीबी बुलाई गई। चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला ने मुस्लिम लोगों और जेसीबी की मदद से बामुश्किल गाय को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस पूरे रेस्क्यू का वीडीओ बनाकर लोगों ने वायरल किया है। समाज के लोग इस पूरे मामले को एक बेहतर इंसानियत की मिसाल के तौर पर देख रहे हैं जो हर हाल में इंसानियत का पैगाम ही देता है जिसका ना तो कोई मजहब है और ना ही कोई रंग।