उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन को कैसे मजबूत बनायेगी आपदा मित्र टीम

उत्तराखंड - रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार -(News Flash INDIA) :
उत्तराखंड राज्य में आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को ओर चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है।  इस पहल की शुरुआत जनपद चंपावत से हुई है जहां एसडीआरएफ और अग्निशमन टीम द्वारा स्थानीय लोगों को आपदा के समय राहत और बचाव के कार्य को तेज गति से करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपात स्थिति में लोगों की मदद करने के लिये स्थानीय लोगो मे युवाओ को चिन्हित कर 7 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों को आपदा का प्रशिक्षण देकर पुलिस द्वारा उन्हें आपदा मित्र की संज्ञा दी गई है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में आपदा के दौरान घटनास्थल पर सर्वप्रथम पहुंचकर यह टीम जरूरतमंद लोगों का रेस्क्यू और जानमाल की रक्षा कर सकें।
Watch the Video Report By Surendra Kumar ....
उत्तराखंड सरकार द्वारा आपदा के दौरान घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर उन्हें रेस्क्यू करने और उनके जीवन को बचाने के लिए, स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें आपदा मित्र के रुप में एक टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के तहत उपमहानिरीक्षक ,कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल, नीलेश आनंद भरणे , चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा की निगरानी में शारदा बैराज, टनकपुर में आपदा मित्र टीम द्वारा आपदा के दौरान घायलों को बचाने से संबंधित डेमोंसट्रेशन दिया गया । जिसमें सीमित संसाधनों में स्ट्रेचर बनाकर घायलों की मदद करना, घायल व्यक्तियों को कंधे में मुट्ठी बांधकर व अन्य तरीकों से सुरक्षित स्थान तक ले जाना,  पानी में डूबते हुए व्यक्तियों को बचाना , व जंगलों और घरों में लगने वाली आग पर काबू करने और लोगों को बचाने के तरीके बताए गए।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे , चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा आदि उपस्थित रहे ।लोगो द्वारा जनपद चम्पावत पुलिस की उक्त पहल की सराहना की जा रही हैं। सभी आपदा मित्रो को पुलिस पहचान पत्र व आपदा किट वितरित की गयी तथा सभी लोगों को सदैव घायलो की मदद करने सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।