पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजामो के बीच हापुड में कल निकलेगी जगन्नाथ जी की रथ यात्रा , सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA : जनपद हापुड़ में कल 7 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से भगवान श्री जगन्नाथ की रथ की यात्रा की शुरुआत होगी। हापुड़ की इस भक्तिमय यात्रा में हापुड नगरवासियों को जोड़ने और भक्ति रस को लोगो तक पहुंचाने के लिए भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा 23 जून से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें नौका विहार रासलीला आदि के साथ-साथ नगर प्रभात फेरी का आयोजन 30 जून से किया गया ,जो आज 6जुलाई तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक भ्रमण करते हुए समाप्त हो गई।
अब कल 7 जुलाई को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा पुराना बाजार के पुराने शिव मंदिर से शुरू होगी और हरे कृष्ण महामंत्र और हरी नाम का संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पहुंचाया जाएगा।
क्षेत्राधिकार नगर वरुण मिश्रा ने बताया कि इस रथ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जिसमें विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स सहित क्विक रिस्पांस टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी । आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहेंगे जिला प्रशासन की ओर तीन मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं
इस धार्मिक यात्रा में अब तक प्रत्येक वर्ष भारी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सहित शहर के हजारों लोग हिस्सा लेते आए हैं लेकिन इस बार हाथरस में हुई घटना के बाद समिति के लोगों ने इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिनमें बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष तौर पर सुरक्षा इंतजामों के तहत निर्देश दिए गए हैं आयोजकों द्वारा इस भव्य यात्रा मे इंतजाम आदि को लेकर भी सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने हेतु आवश्यक कदम उठाए गए हैं। यात्रा में बुजुर्गों और बच्चों को पहले के मुकाबले कम सख्या में सम्मिलित होने के लिए आयोजकों ने लोगो से अपील की है।