HAPUR: स्वास्थ्य और सुरक्षा का संदेश देने सड़क पर निकले हापुड़ कोतवाल नीरज कुमार
Police Recreation Story

Special News ( NEWS FLASH INDIA) -
जनपद हापुड़ की कमान संभालकर उत्तम कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा इंस्पेक्टर नीरज कुमार को हापुड़ नगर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।पूर्व में जनपद बुलंदशहर में साहसिक कार्य कर कर्तव्यनिष्ठा साबित करते हुए
कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश के पुलिस मुखिया से सम्मानित होने वाले इंस्पेक्टर नीरज कुमार की कार्यशैली बेहद संवेदनशील , सकारात्मक ऊर्जा देने वाली रही है।
अपनी इसी प्रभावशाली छवि से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जनता में सुरक्षा का संदेश देने और जनता से समन्वय स्थापित करने के लिए हापुड़ कोतवाल शाम के समय साइकिल पर अपनी टीम के साथ निकल पड़े।
जिन्होंने क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से होते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया और गाड़ी के स्थान पर साइकिल से पेट्रोलिंग करते हुए क्षेत्र में लोगो से वार्ता करते हुए जनता को सुरक्षा का संदेश दिया साथ ही
पुलिस टीम द्वारा की गई साइकिलिंग पेट्रोलिंग एक और पुलिस का जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने का काम कर रही तो इसी के साथ साथ पुलिस कर्मियों को उत्तम स्वास्थ भी प्रदान कर रही है। पुलिस की इस प्रकार की छोटी छोटी सकारात्मक कार्यशैली की जनता भी सराहना कर रही हैं