Hapur: हापुड़ के मैदान में घमासान , मीडिया Vs पुलिस कप्तान

Special Report: News Flash INDIA - आपसी सद्भाव और संवाद को बढ़ाने में खेलो की एक अपनी ही महत्ता है पुलिस और मीडिया में आपसी सद्भाव को बढ़ाने और समरसता बेहतर करने के लिए हापुड में हापुड के पत्रकार और पुलिस अधिकारी आज एक मैदान पर नजर आएंगे। जहां पुलिस और मीडिया दोनों की क्रिकेट टीम आमने सामने होंगी।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और उनकी टीम कल हापुड के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की क्रिकेट टीम क्रिकेट के मैदान पर साथ नजर आएंगे। हापुड़ मीडिया की क्रिकेट टीम की कप्तानी, हिंदुस्तान अखबार के जिला प्रभारी, कप्तान मुलित त्यागी करेंगे। जिनके निर्देशन में हापुड़ की मीडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मैदान पर अपना दम दिखाएंगे , तो वहीं पुलिस टीम की कप्तानी जिले के कप्तान अभिषेक वर्मा के हाथों में रहेगी । मैच का आयोजन हापुड के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित JMS कॉलेज ग्राउंड में किया गया है। मैच आज रविवार सुबह करीब 8:30 बजे शुरू होगा।
इस रोमांचित मैच को लेकर दोनों ही टीम उत्साहित है। यह आयोजन खेल भावना द्वारा पुलिस और मीडिया में बेहतर तालमेल स्थापित करने का सराहनीय कदम है ।