7 लाख लोगो को चुना लगाने वाला हापुड का मशहूर ठगी गैंग पहुंचा हाईकोर्ट

ब्यूरो रिपोर्ट - (NEWS FLASH INDIA) - ऑनलाइन स्कीम के जरिए लोगों को लालच देकर ठगी करने वाले चर्चित Startup Scam के आरोपी हाईकोर्ट के द्वार राहत पाने के लिए पहुंचे है इस ठगी गैंग के मुखिया अनुभव मित्तल सहित अन्य आरोपी लंबे समय से जेल की सालंखो के पीछे है । जिनके मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
करीब 7 लाख लोगों को 3700 करोड़ का चूना लगाने वाले हापुड़ के पिलखवा निवासी अनुभव मित्तल ने अपने दो दोस्तों विशाखापट्टनम के श्रीधर प्रसाद और मथुरा बरसाना के महेश दयाल के साथ मिलकर एक डिजिटल मार्केटिंग कंपनी शुरू की थी
3w डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शुरू की गई इस कंपनी का ऑफिस भी नोएडा सेक्टर 63 में बनाया गया था। जिसके तहत लोगों को अमीर बनने के सपने दिखाए जाते थे और कंपनी को प्रमोट करने के लिए लिंक पर क्लिक करने के बदले लोगों को पैसे देने का वादा किया गया था। और सोशल ट्रेड के नाम पर लोगों को इस कंपनी ने अपने जाल साजी में फंसा लिया। और विभिन्न स्कीम में 5 हजार से लेकर करीब 57 हजार रूपये तक का निवेश करवाकर प्रति क्लिक के हिसाब से पैसा कमाने का झांसा लोगो को दिया जाता था।
इस मामले में सर्वाधिक यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, हापुड व आस पास के क्षेत्र के लोग ठगी का शिकार हुए । और ठगी के बढ़ते इस जाल के तार दुबई और नाइजीरिया तक जा पहुंचे थे ।
जिसके बाद वर्ष 2017 में हापुड के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में एफआईआर संख्या 65/ 2017 ,हापुड नगर में एफआईआर संख्या 242/ 2017 व 243/2017, बाबूगढ़ थाने में एफआईआर संख्या 0061/2017, पिलखुवा कोतवाली में एफआईआर संख्या 261/2017 और गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एफआईआर संख्या 147/2017 आदि मामले दर्ज हुए थे। जिनमे आरोपी अनुभव मित्तल, सुनील कुमार मित्तल , आयुषी अग्रवाल सहित अन्य आरोपी वर्ष 2017 से जेल में बंद हैं । जिनके मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आरोपियों की विभिन्न जमानत याचिकाओ पर सुनवाई कर रहा है । मुख्य आरोपी अनुभव मितल द्वारा करीब 43 मुकदमों में जमानत याचिका दायर की गई है जिनमें से 13 यचिकाएं अभी विचाराधीन है जिन पर कोई निर्णय अब तक नहीं आया है ।
जिनमे से एक मामले में आगामी 08 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसी के साथ एक नई जमानत याचिका भी एक अन्य केस में दायर की गई है जिसमें अभी तिथि नियत होना बाकी है।