HAPUR : बीजेपी नेता की भांजी ने यूपीएससी में खिलाया सफलता का कमल

HAPUR : बीजेपी नेता की भांजी ने यूपीएससी में खिलाया सफलता का कमल

ब्यूरो रिपोर्ट -( News Flash INDIA)- यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में हापुड़ के भाजपा नेता मनोज कर्णवाल की भांजी ने भी सफलता का कमल खिलाया है । इस उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है।

जनपद बिजनौर निवासी अनुष्का कर्णवाल ने यूपीएससी में 435वी रैंक हासिल की है।  रिज़ल्ट घोषित होने के बाद से अनुष्का को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।

सफलता की खुशखबरी मिलने के बाद बीजेपी उत्तर मंडल उपाध्यक्ष मनोज कर्णवाल परिवार और मित्रो सहित अपनी भांजी अनुष्का को फूलों के हार और ढोल नगाड़े संग लेकर बधाई देने पहुंचे । 

यह भी पढ़े - Hapur : हापुड के मनुप्रिय त्यागी ने UPSC सिविल सेवा में प्राप्त की सफलता, देखिए रिजल्ट की पूरी सूची -

कठिन परिश्रम के बाद अनुष्का ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों और अपने मार्गदर्शक अध्यापको को दिया है।