ग्रेटर नोएडा : मकान की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा , मलबे में दबकर अब तक 3 मासूमों की मौत

नानी के घर पहुंचे थे बच्चे , घर के पास खेल रहे थे, खेलने के दौरान अचानक गिर गई निर्माणाधीन मकान की दीवार और करीब आधा दर्जन बच्चे दीवार के मलबे में दब गए और अब तक 3 मासूम बच्चों ने अपनी जान गवाई कई अन्य बच्चो को हालत गंभीर है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA - ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम खोदना में 28 जून को दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक निमार्णाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चो की मौत हो गई और कई अन्य बच्चो को मलबे से निकल कर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे से चंद घंटों पहले ही बच्चे अपनी नानी के घर पहुंचे थे और शाम के समय घर के पास निर्माणाधीन मकान के परिसर में खेल रहे थे, खेलने के दौरान अचानक घर के बराबर में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई और करीब आधा दर्जन बच्चे दीवार के मलबे में दब गए। अब तक 3 मासूम बच्चों ने अपनी जान गवाई  है और अन्य 5 बच्चो की हालत गंभीर है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीणा प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य करवाते हुए बच्चो को रेस्क्यू किया गया। यह हादसा गांव के रहने वाले सगीर के ही मकान की दीवार गिरने से हुआ । जिसमे उनके ही परिवार के 8 बच्चे हादसे का शिकार हो गए थे।  इस घटना में आयशा उम्र 16 वर्ष, आहद उम्र 4 वर्ष , हुसैन उम्र 5 वर्ष , आदिल उम्र 8 वर्ष, अलफ़िजा उम्र 2 वर्ष, सोहना उम्र 12 वर्ष, वासील उम्र 11 वर्ष, समीर उम्र 15 वर्ष दीवार गिरने के बाद चपेट में आए थे। जिनमें से आहद, आदिल व अलफ़िजा की दुखद मृत्यु हो गई। 

देखिए पूरी घटना से जुड़ी तस्वीरे और जानिए किस कारण यह हादसा हुआ