GS मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर से पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के नाम पर ठगी, मुकद्दमा दर्ज

News Flash INDIA: पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के नाम पर हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर से दो ठगो ने 60 हजार रुपयों की ठगी को शातिर अंदाज में अंजाम दे डाला। शातिर ठगो ने दिल्ली में दलजीत दोसांझ के शो के दो टिकट दिलाने का झांसा देकर इस ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला 12 सितंबर 2024 का है जब मेडिकल कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर अंकित विझ ने दिल्ली में दलजीत दोसांझ पंजाबी गायक और अभिनेता के शो के लिए दो टिकटों को बुक किया। जिनके द्वारा शुभम नाम के व्यक्ति से फोन पर बात की गई ,जिसने उन्हें टिकट दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि दलजीत दोसांझ का शो 26 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में होगा। इसी शो के दो एंट्री पास लेने के लिए ठगो ने अंकित विझ को अपने झांसे में ले लिया और आश्वासन देते हुए 60 हजार रूपये अपने एक साथी विजय कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया।
12 सितंबर 2024 को पैसे आरोपियों के खाते में भेज दिए गए। पैसे मिलने के बाद शुभम ने अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में शो के टिकट देने का वादा किया , लेकिन 25 अक्टूबर तक भी आरोपियों ने न तो उन्हें टिकट दिया और न हीं उनका फोन उठाया और दोनों लापता हो गए । इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत हापुड़ पुलिस से की गई। पूरे प्रकरण की जांच एंटी फ्रॉड सेल द्वारा करने के बाद अब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने में पुलिस को करीब 9 महीने का समय लग गया। जिस म्यूजिक शो को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी उसकी तारीख 26 अक्टूबर 2024 थी लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में 4 मई 2025 को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तहत दो लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।