गणेश चतुर्थी पर भी बसपा चेयरमैन पुष्पा की अनदेखी दे रही हादसे को न्यौता , क्या राजनीतिक बैर के कारण हो रहा सुरक्षा से समझौता ?

आवास विकास कालोनी में झंडेवाली माता का मंदिर स्थित है। जिसमें आज गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश पूजन का 10 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है आयोजन स्थल पर करीब 10 फिट चौड़ा गंदे पानी का नाला है जिसकी गहराई भी काफी है।

गणेश चतुर्थी पर भी बसपा चेयरमैन पुष्पा की अनदेखी दे रही हादसे को न्यौता , क्या राजनीतिक बैर के कारण हो रहा सुरक्षा से समझौता ?

ब्यूरो रिपोर्ट: -News Flash INDIA-जनपद हापुड की नगरपालिका परिषद में हुए चुनावों में जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी को अप्रत्याशित सफलता दिलाई। जिनके कंधों पर नगर पालिका क्षेत्र की समस्त जनता को सरकार की योजनाओं और विकास कार्य से लाभांवित करने की जिम्मेदारी है। लेकिन जमीनी हकीकत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि राजनीतिक द्वेष विकास कार्यों की गति को धीमा करते हुए सुरक्षा से भी खिलवाड़ करने का जरिया बन रहा है। जिससे आस्था के मंदिर भी इस राजनीति के शिकार हो रहे हैं।ताजा मामला आस्था के मंदिर से जुड़ा हुआ है जिसकी उपेक्षा इस हद तक की जा रही है कि सुरक्षा से खिलवाड़ करते हुए लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है। 

  • क्या है पूरा मामला।

जनपद हापुड़ की आवास विकास कालोनी में झंडेवाली माता का मंदिर स्थित है। जिसमें आज गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में गणेश पूजन का 10 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है आयोजन स्थल पर करीब 10 फिट चौड़ा गंदे पानी का नाला है जिसकी गहराई भी काफी है।

मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित इस नाले के कारण लंबे समय से लोगों को अनेक बार हादसों का शिकार होना पड़ा है। जिसके कारण स्थानीय लोगो की यह मांग रही है कि इस मंदिर के मुख्य द्वार पर विकास कार्य करवा कर मंदिर प्रांगण को सुरक्षित और सुंदर बनाया जाये लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी ना तो इस पर कोई ध्यान दे रही हैं जिनकी वोटों की राजनीति आस्था पर भी निशाना साध रही है और आस्था की मंदिरों की भी उपेक्षा की जा रही है । 

 

  • नामी संस्थाये क्या सिर्फ नाममात्र के लिए है ....? 

मंदिर में 7 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक गणेश पूजन का आयोजन किया गया है जिसमें हापुड़ की नामी और धनाढ्य संस्थाएं भी मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में अपना सेवादान कर रही हैं।

लेकिन मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग जो कि इकलौता प्रवेश मार्ग है उस पर प्रवेश के लिए किए गए इंतजाम किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहे हैं। विकास कार्य न होने के कारण यहां मंदिर में प्रवेश के लिए जो व्यवस्था की गई है वह किसी हादसे को ही निमंत्रण देती नजर आ रही है

आयोजन को लेकर तमाम इंतजाम किए गए हैं जिसमें मंदिर में पंडाल आदि लगाया गया है और मंदिर के मार्ग को भी विभिन्न प्रकार से सजाया गया है लेकिन इन सभी व्यवस्था के बीच एक अव्यवस्था पूरी आयोजन के लिए चिंता का विषय बन गई है। क्योंकि लोगों का भारी संख्या में यहां आना जाना होता है और नाले के ऊपर से गुजरने के लिए किया गया इंतजाम बेहद असुरक्षित हैं जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है ।

इस आयोजन में रोटरी क्लब हापुड़, अग्रवाल महासभा हापुड़ ,राधे राधे सेवा परिवार हापुड, पंजाबी सभा समिति हापुड़ , मां चंडी मंदिर सेवा समिति , श्री जगन्नाथ सेवा समिति, राम लीला सेवा समिति , श्री हर मिलाप सेवक सभा, श्री चंडी पालकी सेवा समिति और भारतीय ज्योतिष कर्मकांड सभा, यह सभी हापुड़ की नामी संस्थाएं कार्यक्रम में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं लेकिन बदिंतजामी का आलम इस धार्मिक आयोजन की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।