Video : हापुड के पुराना बाजार में आग का तांडव

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA - हापुड के पुराने बाजार की मार्किट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया । और आग के चलते दुकान में धमाके की आवाज से दहशत भरा माहौल बन गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई।
हापुड़ के पुराने बाजार की भीड़भाड़ भारी मार्केट में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग हनीफ भाई नाम से हलवाई की दुकान के सामने बने दुकान के गोदाम में लगी। उस समय वहा कई लोग मौजूद थे जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई।
दो मंजिला गोदाम को आग ने कुछ ही देर में अपनी चपेट में ले लिया। और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। जिसमे गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया , बाजार में आग की सूचना पर लगी भारी भीड़ को पुलिस नियंत्रित करते हुए राहत बचाव के कार्य में जुटी रही। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने के लिए पहुंची और करीब 2 घंटे में पूरी स्थिति पर काबू पा लिया गया । दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।