अनुशासनहीनता : हापुड जिला प्रशासन के आदेश से बेपरवाह हापुड के स्कूल , बेखौफ दिखाया आदेशों को ठेंगा

ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA: अनुशासन सिखाने वाले संस्थान ही जब अनुशासनहीनता का प्रदर्शन करते हैं तो इस तरह की कार्यशैली अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है।
मामला जनपद हापुड़ के सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्कूलों का है जहां शासन और प्रशासन के आदेश / निर्देश कुछ स्कूलो के लिए कोई मायने नहीं रखते । ऐसी अनुशासनहीनता का प्रदर्शन करने वाले स्कूल बच्चों को किस प्रकार अनुशासित कर सकेंगे, यह भी गंभीर चिंता का विषय है ।
दरअसल भीषण गर्मी और लू के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड द्वारा एक आदेश 19 मई को जारी किया गया था , जारी आदेश में कहां गया था कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय हापुड़ द्वारा दिनांक 20 मई 2024 को जनपद हापुड़ के समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के साथ हापुड जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. उपाध्याय ने आदेश जारी करते हुए सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करते हुए जनपद हापुड के सभी स्कूल में 20 मई सोमवार को शिक्षण कार्य स्थगित रखने के आदेश जारी किए थे।
लेकिन सिंभावली के R.S.M सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गढ़मुक्तेश्वर के देहरा कुटी में स्थित “Rainbow Public School द्वारा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश और आदेशों को खुलेआम ठेंगा दिखाया गया है।
दोनो स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के छात्र पढ़ते हैं। स्कूल द्वारा न तो जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश से छात्रा या अभिभावकों अवगत कराया गया और न हीं इन स्कूलों द्वारा स्वयं आदेश का पालन किया जा रहा है । स्कूली बच्चे तैयार होकर स्कूल पहुंचे जहां स्कूल में शिक्षण कार्य बेधड़क जारी है जिसके संबंध में अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
जहां एक ओर सम्पूर्ण जिले में सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद है। तो दूसरी ओर R.S.M सीनियर सेकेंडरी स्कूल और रेनबो पब्लिक स्कूल (Rainbow Public School) जारी निर्देशों की अवहेलना करते है ।इस रवैया से छात्रों के अभिवावक भी काफी नाराज़ हैं।