Hapur News: बिजली विभाग के खिलाफ किसान यूनियन का प्रदर्शन चेतावनी के साथ समाप्त , विभाग ने किया कार्यवाही का वादा

Hapur News: Protest against the electricity department

Hapur News: बिजली विभाग के खिलाफ किसान यूनियन का प्रदर्शन चेतावनी के साथ समाप्त , विभाग ने किया कार्यवाही का वादा

ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA) : जनपद हापुड़ के पटना बिजली घर पर बीते 7 दिन से भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा था ज्ञानेश्वर त्यागी युवा जिला अध्यक्ष भाकियू हापुड के नेतृव में भारी बरसात के बावजूद किसान पटना बिजली घर पर अपनी मांगो को लेकर डेट रहे । भारतीय किसान यूनियन युवा विंग हापुड़ द्वारा विद्युत विभाग के विभिन्न अधिकारियों पर भ्रष्टाचार आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही थी। 

भारतीय किसान यूनियन युवा विंग के युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी हापुड के नेतृत्व में पटना मुरादपुर बिजली घर पर बीते 7 दिन से भारी संख्या अनिश्चितकाल धरने पर बैठे थे।

आज यूनियन की 10 सदस्य केमटी की मीटिंग जो विभाग की अधिकारियों के साथ SC दफ्तर पर हुई ।जिसमे SDO उपखंड थर्ड पटना बिजली घर व JE प्रीत विहार , अरुण कुमार पर आगामी 20 तारीख तक कार्यवाही व JE बाबूगढ़ की भूमिका की जांच हेतु कमेटी बना कर जांच के आदेश और साथ ही विजिलेंस अधिकारी के खिलाफ एमडी मेरठ को चिट्ठी के आश्वाशन के बाद , यूनियन की कमेटी ने धरना स्थागित किया साथ ही यूनियन द्वारा कहा गया की प्राप्त आश्वासन पर समयबद्ध कार्यवाही न होने और किए गए वादों के विरुद्ध अधिकारी वादाखिलाफी करते हैं। तो पुनः 24 जुलाई से भारतीय किसान यूनियन युवा विंग हापुड अनिश्चित काल धरना करने को बाध्य होगी ।

आज के प्रदर्शन में जिला संयोजक अमरेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष पोपेन्द्र सिंह,वरिष्ट संग्रक्षक धर्मवीर त्यागी ,विपिन त्यागी ,राजीव त्यागी,नगर अध्यक्ष ललित शर्मा,अमित कुमार झंडा,जिला सचिव अरविंद चौधरी,ग्राम अध्यक्ष पटना सूफी जी,ब्लॉक अध्यक्ष हापुड शेरू खान, वरिष्ठ संरक्षक मोनू भेटेल,इजराइल खान,सुरेंद्र चौधरी,जिला सचिव कुलदीप त्यागी,मुन्नू ठेकेदार ,प्रदीप त्यागी,सचिन त्यागी ,अभिषेक त्यागी ,बोबी त्यागी,राजू त्यागी , बलराम सिंह,गुड्डू सिंह,रवि शर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष धोलाना जावेद खान,विक्रम सिंह ,बाबू मुरादपुर,मकसूद अहमद , ताहिर ,जाकिर खान ,बिलाल खान, साकिर प्रधान जी पटना,असगर खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।