Hapur: अवैध चल रही केमिकल फैक्ट्री में लगी आग कैसे बनी लोगो के लिए आफत
Chemical Factory Fire
ब्यूरो रिपोर्ट (NEWS FLASH INDIA): Information Updated
दिल्ली से सटे हापुड़ में आबादी के बीच चल रही केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री के अंदर एक के बाद एक धमाके होने लगे।
करीब 10: 30 पर आज की सूचना के बाद मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया था और आसपास के क्षेत्र को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया इस आग को काबू करने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब 70 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा सुबह 6 बजे तक इस आग को काबू करने का कार्य किया ।
विभाग के अधिकारियों की माने तो यह केमिकल फैक्ट्री आबादी के क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही है दर्पण केमिकल्स के नाम से इस फैक्ट्री का संचालन काफी समय से किया जा रहा है जो पेंट बनाने का काम करती है। जिसको दमकल विभाग द्वारा अनेक नोटिस जारी किए जा चुके हैं जिसके पास कोई भी एनओसी नहीं है । साथ ही इस आग में किस प्रकार के केमिकल फैक्ट्री में जलते रहे जिसकी जानकारी भी फैक्ट्री के जिम्मेदारों द्वारा विभाग को नहीं दी गई है। जिसके चलते आग को बुझाने में दमकल विभाग को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है ।
फिलहाल करीब 8 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पाया जा सका है और विभाग की करीब 60 से 70 फायर टेंडर गाड़ियां आग बुझा सकी । आसपास के जिलों से अन्य गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया था और केमिकल आग के चलते आसपास के क्षेत्र में लोग रात भर परेशान होकर इस क्षेत्र से दूरी बनाए रखनी पड़ी । क्योंकि इस केमिकल फैक्ट्री की आग ने आसपास के क्षेत्र को जहरीला कर दिया है। और दमकल कर्मी रात भर अपनी जान को जोखिम में डालकर आग को काबू करने की कोशिश कर रहे। जिसको अब काबू कर लिया गया है।