Hapur News: खबर का असर : आपत्तिजनक विवादित पोस्ट करने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे, कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा के बाद किया था विवादित पोस्ट
हापुड़ में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा से गुस्साए भाईजान ने की थी फर्जी विवादित पोस्ट,पोस्ट करने वाले इरशाद को हापुड़ पुलिस ने सिखाया सबक, पहुंचा सलाखों के पीछे

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कल कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई थी । हेलीकॉप्टर में बैठकर हापुड़ के डीएम और एसपी ने गुलाब के फूलों से कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की थी। इसी पुष्प वर्षा के कुछ देर बाद हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर रहने वाले एक मुस्लिम युवक द्वारा एक विवादित पोस्टर सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल की गई। इस पोस्ट से कावड़ यात्रा ओर कावड़ियों को बदनाम ओर अपमानित करने की मंशा स्पष्ट हो रही थी। इस मामले में News Flash INDIA ने खबर प्रकाशित कर इस मामले को उठाया। जिसके बाद पुलिस ने इस वायरल पोस्ट का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है जो अब सलाखों के पीछे है।
- इस आरोपी द्वारा पश्चिम बंगाल राज्य में करीब 7 से 8 साल पहले घटित एक घटना की तस्वीर को विवादित टिप्पणी के साथ वायरल किया गया था।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर रहने वाले इरशाद पुत्र इब्बन द्वारा व्हाट्सएप पर एक विवादित पोस्ट शेयर किया गया था। इस मुस्लिम व्यक्ति द्वारा इस पोस्ट को उस समय पर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ,जब कावड़ यात्रियों पर प्रदेश में पुष्प वर्षा की जा रही थी इसके कुछ देर बाद ही इस मुस्लिम युवक द्वारा इस प्रकार एक फर्जी विवादित पोस्ट को वायरल किया गया जैसे कि वह उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा के दौरान ही किसी ताजा घटना की तस्वीर हो । आरोपी द्वारा इस विवादित पोस्ट में यह टिप्पणी की गई थी कि "साहब ने कहा था कि दंगाई कपड़ों से ही पहचान में आ जाते हैं।"
इस विवादित पोस्ट में जिस तस्वीर का इस्तेमाल आरोपी इरशाद द्वारा किया गया ,वह वर्ष 2019 की पश्चिम बंगाल राज्य की एक घटना तस्वीर थी । वायरल पोस्ट की पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई कि बीजेपी और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच वर्ष 2019 में हुए टकराव की एक तस्वीर को 2025 में कावड़ यात्रा के दौरान इस प्रकार वायरल किया गया कि कोई कावड़ यात्री पुलिस पर हमला कर रहा है क्योंकि पोस्ट में दिख रहा एक युवक जिसके गले में भगवा गमछा है और उसने मोदी जी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है , वह एक पुलिसकर्मी के सामने डंडे से हमला करता नजर आ रहा है और तस्वीर में मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथों में डंडा लेकर वार कर रहा है एक दूसरे पर डंडे ताने हुए दोनों लोगों की इस तस्वीर को ऐसे संवेदनशील समय पर वायरल करके इस आरोपी द्वारा क्षेत्र में भ्रम की स्थिति पैदा करने और माहौल खराब करने की कोशिश की गई ।
वायरल पोस्ट पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है
जिसको लेकर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर ही सूचना भी जारी की गई है जो अब सलाखों के पीछे है यह जानकारी भी सामने आई है कि इससे पहले भी इस आरोपी इरशाद द्वारा कई बार सोशल मीडिया अकाउंट से विवादित पोस्ट करके माहौल खराब करने का काम किया जा चुका है लेकिन पहले उसे कड़ा सबक नहीं मिल सका था जिस वजह से वह लगातार इस तरह के काम करता चला आ रहा था। आरोपी द्वारा विवादित पोस्ट को अपने व्हाट्सएप द्वारा शेयर किया गया था और विवादित पोस्ट करने के साथ-साथ आरोपी ने इस पोस्ट को अपने स्टेटस पर भी लगाया था फिलहाल कावड़ यात्रा को बदनाम करने और माहौल खराब करने वाले इस आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे डालते हुए कड़ा सबक सिखाया है।
आरोपी इरशाद की इस हरकत के बाद क्षेत्र के लोगों में भी आक्रोश देखा गया था जिनके द्वारा भी इस आरोपी पर कार्यवाही की मांग की गई पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद लोगों ने हापुड़ पुलिस का धन्यवाद बोलते हुए इसी प्रकार सख्त रुख अपनाए रखना की बात कही है।