UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड ने जारी किया 10th और 12th का रिजल्ट , जानिए कितना प्रतिशत रहा हापुड के परिणाम, कौन रहा टॉपर

ब्यूरो रिपोर्ट :(News Flash INDIA):- यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कक्षा 10 का जनपद हापुड़ का कुल रिजल्ट 93.16% रहा, जिसमें 15490 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया और 14430 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। तो वहीं इंटरमीडिएट में जनपद का रिजल्ट 86.17% रहा ।जिसमें 13337 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया और 11492 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
- प्रदेश में लडको ने किया जिले का नाम रोशन
प्रदेश के टॉप 10 छात्रों में प्रदेश स्तर पर दो छात्रों ने जनपद का नाम रोशन किया है । जिसमे पिलखुवा के वीआईपी इंटर कॉलेज के दो छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में 7वी और 8वी रैंक प्राप्त की है ।
वीआईपी इंटर कॉलेज पिलखुवा के क्रिश त्यागी ने इंटरमीडिएट में 96.90% अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वी रैंक हासिल की हैं। दूसरी ओर 8वी रैंक शांतनु कुमार ने हासिल की हैं जिन्होंने ,96.40% अंक प्राप्त किए हैं । इंटर कालेज की प्रिंसिपल वीना शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।