हापुड : आकाशीय बिजली के चलते ढाई वर्षीय मासूम की मौत , परिवार सदमे में

innocent Baby dies due to lightning

हापुड : आकाशीय बिजली के चलते ढाई वर्षीय मासूम की मौत , परिवार सदमे में

ब्यूरो रिपोर्ट : हापुड़:(NEWS FLASH INDIA) - 

आज जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादलों की गरज के साथ भीषण रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई । साथ ही इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली का प्रकोप भी कई जगहों देखने को मिला। हापुड़ में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक ओर लोगों के घरों में विद्युत उपकरण और इनवर्टर बैटरी आदि में धमाका हुआ तो वही इस आकाशीय बिजली ने  ढाई वर्षीय एक नन्हे मासूम की जान ले ली।

हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की दोयमी रोड पर एक परिवार का चिराग इस आकाशीय बिजली ने बुझा दिया। दोयमी रोड पर स्थित मूलचंद कॉलोनी निवासी अमित अपने परिवार के साथ घर पर थे तेज बारिश के दौरान बादलों के गरजने की आवाज में लगातार आ रही थी तो वही शाम के समय बिजली की गड़गड़ाहट भी भीषण हो चली, इसी बिजली के गिरने की भीषण आवाज से थाना देहात क्षेत्र की मूलचंद कॉलोनी के रहने वाले अमित अग्रवाल के परिवार का चिराग बुझ गया। जहां इस परिवार का ढाई वर्षीय मासूम बच्चा दीपांशु बिजली की आवाज की दहशत को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने घर में खेलते समय बिजली की आवाज सुनने के कुछ ही पलों में दम तोड़ दिया। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है।

मौसम विभाग ने आने वाले कई दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है जिससे लोगों को सावधान होने और आकस्मिक घटित होने वाली घटनाओं के प्रति सचेत रहने की जरूरत है जिससे इस प्रकार के हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके।