Hapur News: हापुड में 11 साल के नन्हे कावड़िए को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा

हापुड :(NEWS FLASH INDIA)-हापुड नेशनल हाईवे 9 पर आज तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे 11 साल के नन्हे कावड़िए दीपांशु की मौत हो गई । हादसा उस समय हुआ जब दीपांशु अपने पिता के साथ बृजघाट से कांवड लेकर अपने परिजनों के साथ दिल्ली जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने कावडिए को टक्कर मार दी।
हादसे में कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई यह हादसा वाहन चालक की लापरवाही के चलते हुए जिसने सड़क किनारे चलते हुए अपनी पिकअप गाड़ी से कावड़िए को रौंद दिया । इस हादसे के बाद कुछ समय हाईवे जाम हो गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है ।
मासूम कावड़िए की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वही चश्मदीदों की माने तो हादसे के करीब 1 से डेढ़ घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। यह हादसा हापुड के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के NH 9 पर देर रात करीब 3 बजे हुआ