हापुड में नंबर गेम का खेल, किसको करेगा पास ,किसको करेगा फेल ?
UP Nikay Chunav 2023

जनता ने किया शांतिपूर्ण मतदान पर आंकड़ों पर लगा सवालिया निशान.......
ब्यूरो रिपोर्ट:-(NEWS FLASH INDIA): निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण के मतदान में उत्तरप्रदेश के 38 जिलों में मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस रोचक चुनाव में जनपद हापुड का माहौल बेहद रोमांचक रहा। जहां हापुड़ पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए जिनका असर धरातल पर भी देखा गया इसी सुरक्षित माहौल में जनता ने उत्साह के साथ मतदान किया । लेकिन मतदान के प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों ने लोगो के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। जिससे लोगो के मन में यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या मतदान के आंकड़ों में कोई खेला हुआ है ? इस सवाल का आधार वह आंकड़े हैं जो प्रशासन द्वारा आज मतदान प्रतिशत के तौर पर प्रातः 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक जारी किए गए हैं इन आंकड़ों में हुआ नंबरों का खेल लोगों के मन में शंका पैदा करने के लिए काफी है।
(NEWS FLASH INDIA) आज जनपद हापुड़ में नगर पालिका परिषद्-गढमुक्तेश्वर, नगर पालिका परिषद्-पिलखुवा ,नगर पालिका परिषद्-हापुड और नगर पंचायत-बाबूगढ के लिए करीब 3,47,447 मतदाताओं को अपने मत अधिकार का प्रयोग करना था। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अधिकृत अधिकारी , अपर उप जिला अधिकारी, प्रहलाद सिंह को नगर निकाय निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिनके द्वारा आज जनपद हापुड के तमाम मतदान के कुल आंकड़े संकलित कर मतदान प्रतिशत की आधिकारिक सूचना रिपोर्ट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अधो हस्ताक्षरी जारी की गई । जिसमे जारी किए गए आंकड़ों में जनपद हापुड़ में सुबह 9 बजे तक कुल मतदान 12.28 प्रतिशत , सुबह 11 बजे कुल मतदान 28.04 प्रतिशत , दोपहर 1 बजे जारी आंकड़ों में मतदान प्रतिशत 42.10 जारी किया गया। लेकिन दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जो आंकड़े जनपद हापुड के मतदान प्रतिशत को लेकर जारी किए गए है वह आंकड़े प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम नगर निकाय निर्वाचन , प्रहलाद सिंह द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों से अलग है।
आंकड़ों में हुए इस नंबर गेम ने लोगो और प्रत्याशियों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जनपद हापुड़ में 9 बजे तक मतदान 10.86% , 11 बजे तक मतदान 23.91%, दोपहर 1 बजे तक मतदान 35.45 % , दोपहर 3 बजे तक मतदान 46.76% और शाम 5 बजे तक मतदान 53.22% रहा। जनपद हापुड का कुल मतदान 55.94 प्रतिशत रहा। लेकिन इस मतदान प्रतिशत में हुए नंबरों के इस गेम का क्या राज है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा कोई स्पष्टीकरण या सूचना भी जारी नहीं की गई और क्या इसका असर मतगणना और चुनावों के परिणाम पर होगा इसकी तस्वीर 13 मई को मतगणना के दिन ही साफ हो पाएगी।