ऋषिकेश - रिपोर्ट :सुरेंद्र कुमार -(News Flash INDIA) : उत्तराखंड के ऋषिकेश में देर रात अचानक हुए धमाकों की आवाज से लोगों के दिल सहम उठे। दरअसल मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एम्स चौकी क्षेत्र के शिवाजी नगर का है। जहाँ स्थित एक टेंट हाउस के स्वामी के घर में अचानक एक चिंगारी ने आंख का भीषण रूप ले लिया इस आग की चपेट में आने से टेंट गोदाम में रखे अनेक गैस सिलेंडर एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे ।
Watch the Video Report By Surendra Kumar ....
गैस सिलेंडर के ब्लास्ट के चलते वहां भीषण आग लग गई। आग की सूचना फैलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आग को काबू करने की कोशिश करने लगे तो वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल विभाग को सूचना देने के बाद दमकल विभाग बेहद लापरवाह बना रहा और काफी देर के बाद मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच सकीं। अब तक आग में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन स्पष्ट नहीं है आग लगने के कारणों की विभाग जांच कर रहा है।
ऋषिकेश के शिवाजी नगर गली नंबर 16 में उस समय अफरा तफरी मची ,जब एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लगी और आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे दर्जनों गैस सिलेंडरो में धमाके हो गए। एक के बाद एक कई धमाके सिलेंडर फटने से हुए । आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। तो वही स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया । तंग गलियों के कारण आग को काबू करने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है की खाली प्लॉट में एक टेंट हाउस का काम होता था जिसमें भारी मात्रा में कमर्शियल सिलेंडर रखे हुए थे जिसमें अचानक से आग लगी धमाका होने लगा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन एक छोटी सी चिंगारी ने कुछ ही देर में एक विकराल अग्नि का रूप ले लिया इसके बाद सिलेंडरों मैं लगी आग और उससे हुए कई धमाकों ने क्षेत्र को दहला कर रख दिया बड़ा सवाल यह है कि आबादी के ऐसे क्षेत्र में इस तरह के गोदाम लोगों के लिए कहीं ना कहीं बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं