ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA) : IAS मेधा रूपम द्वारा हापुड़ जिले की कमान संभालने के बाद जनपद हापुड़ को विकास और भयमुक्त वातावरण देने के लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
◆ सरकारी विभागों को कड़ी हिदायत ...समयावधि की निर्धारित।
सरकारी विभागों की कार्यशैली को सुधारने के लिए जिला अधिकारी द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । जिसमें सर्वप्रथम सरकारी विभागों में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने और सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन द्वारा उपस्थिति लगाए जाने के दिशा निर्देश जिला अधिकारी ने दिए हैं।
साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर जिला अधिकारी द्वारा 10 दिन का समय दिया गया है । जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों की कार्यशैली को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कड़े दिशा निर्देश जारी करते हुए कार्य में पारदर्शिता लाने के सख्त निर्देश दिए हैं । अपने संबोधन में उन्होंने कहां कि यह मेरी शीर्ष प्राथमिकता है कि आमजन को न्याय व सुविधा मिलती रहे। साथ ही जन संवाद को प्रभावी रूप से स्थापित करने के लिए प्रत्येक गांव में महा चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा।
◆ जनपद की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये बताई रूपरेखा
।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी स्कूलों का निरीक्षण सभी जनपदीय अधिकारी करेंगे। निरीक्षण रिपोर्ट इन्वेस्टमेंट सैल चैक करेंगा। प्रत्येक जनपदीय अधिकारी भ्रमण पर रहेंगे।
◆ हापुड को नयी पहचान देने हेतु गढ़मुक्तेश्वर को लेकर बड़ा ऐलान
जिला अधिकारी ने कहा कि हापुड़ का गढ़मुक्तेश्वर पर्यटन केन्द्र बनेगा जो हमारे जनपद हापुड़ की शान हैं। एक नई विकास की धारा पर ले जाने के लिए योजना बनाकर एक मुख्य पर्यटन स्थल के रूप में गढ़मुक्तेश्वर का विकास किया जाएगा।
◆ औद्योगिक इकाइयों और भू- माफियाओं को लेकर कहीं बड़ी बात
।
यूपीएसआईडीसी व औद्योगिक क्षेत्र का भी अवलोकन करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि जनपद में भू-माफियाओ की बहुत शिकायतें है। भू-माफियाओ व अवैध निर्माण पर कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सख्त लहजे में उन्होंने लापरवाह विभागों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन विभागों में सबसे खराब कार्य करने वाले अधिकारी है उन पर विषेष नजर रखते हुए दंडित किया जायेगा।