शूटिंग में उभरती प्रतिभाओं ने स्थापित किया कीर्तिमान

ब्यूरो रिपोर्ट -(NEWS FLASH INDIA)-  जनपद हापुड के बच्चों ने 45वे स्टेट शूटिंग कंपटीशन में भाग लेकर बड़े  कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह शूटिंग प्रतियोगिता राजधानी दिल्ली में 17 से 24 सितंबर तक आयोजित हुई। जिसमे कोच राजेश के नेतृत्व में 7 बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

इस प्रतियोगिता में साक्षी यादव,अर्थ बाना, हेमंत कसाना, सुहानी चौधरी, सार्थक शर्मा, तानिया चौधरी और अनुज शर्मा ने प्रतिभाग किया।  जिनमें 6 बच्चों ने ऑल इंडिया प्री क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त की तो वही साक्षी यादव ने रजत पदक जीत कर जनपद हापुड का नाम रोशन किया है।

 सभी प्रतिभागियों द्वारा टीम के कोच राजेश का फूल माला पहना कर जमकर स्वागत किया गया। रजत पदक लाने वाली हापुड़ की बेटी साक्षी यादव और प्री नेशनल क्वालीफाई करने वाले बालक- बालिकाओं को भी स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर  और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। टीम के कोच राजेश ने बताया कि कुल 7 बच्चों में से  6 बच्चों ने प्री नेशनल क्वालीफाई किया है तो वहीं साक्षी यादव ने रजत पदक जीतकर सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है इस मौके पर टीम के प्रतिभागियों ने देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने का संकल्प लिया है।