औचक निरीक्षण में खुली हापुड नगरपालिका की पोल, DM अनुज सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर की निलंबन की संस्तुति

औचक निरीक्षण में खुली हापुड नगरपालिका की पोल, DM अनुज सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर कर की निलंबन की संस्तुति

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA):यूपी के हापुड में हापुड नगरपालिका परिषद में लगातार कार्यों में लापरवाही को लेकर मिल रही सूचनाओं के बाद हापुड डीएम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

डीएम अनुज सिंह ने अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन के साथ नगर पालिका परिषद हापुड़ का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण पर पहुंचे हापुड डीएम को देखकर नगर पालिका परिसर में हड़कंप मच गया ।डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कार्यो में शिथिलता बरतने व कार्यों को सुचारू रूप से न करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी चेतावनी दी हैं।

साथ ही निरीक्षण में  डीएम ने लिपिक का कार्य अपूर्ण होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिए हैं। डीएम ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति पंजिका रजिस्टर में दर्ज करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए।

डीएम हापुड़ के औचक निरीक्षण में मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव आज भी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव के दोबारा से निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर शासन को पत्र लिखकर निलंबन की कार्रवाई करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालो व सड़कों की साफ-सफाई समुचित रूप से होनी चाहिए। साथ ही आम जनमानस को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता पर होना चाहिए।