‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के 2 साल होने पर अजय देवगन ने जाहिर की खुशी, शेयर किया अनोखा वीडियो

स्क्रिप्ट से लेकर इतिहास रचने तक
इस वीडियो को अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में पीसी पर बने फोल्डर में एक क्लिप नजर आ रही है, जिसको क्लिक करते ही वीडियो में तानाजी अपने हाथ में लाल झंडा के साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में आगे अभिनेता ऐतिहासिक युद्ध के सीन्स को भी फिल्माते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'स्क्रिप्ट से लेकर पर्दे और इतिहास रचने तक। तन्हाजी के 2 साल पूरे होने का जश्न।'
फिल्म की कहानी
बता दें कि ये फिल्म फिल्म 17वीं शताब्दी में स्थापित है, फिल्म की कहानी मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के जीवन पर इर्द गिर्द घूमती है। जो कोंधना किले को फिर से हांसिल करने के लिए औरंगजेब के भरोसेमंद उदयभान सिंह राठौड़ से युद्ध करते हैं। फिल्म ने अजय देवगन ने तन्हाजी का मुख्य किरदार निभाया है और उनकी पत्नी कालोज ने फिल्म में तानाजी की पत्नी सावित्रिबाई मालुसरे का रोल निभाया है। जबकि अभिनेता सैफ अली खान ने अहम उद्यभान सिंह का किरदार निभाया है।