प्रभु जगन्नाथ देव की रथ यात्रा के आनंदित क्षणों की विशेष झलकियां
देखिए आनंदित क्षणों की विशेष झलकियां
SPECIAL REPORT: (NEWS FLASH INDIA) : मिनी वृंदावन कहे जाने वाले हापुड में प्रभु जगन्नाथ देव के रथयात्रा महोत्सव में जनपद हापुड़ के लोगों ने जमकर हरि नाम रस का आनंद लिया, और प्रभु जगन्नाथ की जय जय कार करते हुए रथयात्रा महोत्सव मनाया गया । यह रथ यात्रा हापुड़ के सर्राफा बाजार स्थित पुराना शिव मंदिर से शुरू हुई ,जो लक्ष्मी नारायण मंदिर तक अपना मार्ग तय करते हुए मंदिर तक पहुंची।
https://youtube.com/shorts/aKMzMIEmIrs
यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ देव की यात्रा में प्रतिभाग किया और मौसम सुहाना होने के चलते लोगों ने इस आनंददाई यात्रा का जमकर लुफ्त उठाया ।
जगह जगह पर विभिन्न प्रकार के खानपान प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे थे तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।इस यात्रा में विभिन्न स्थानों से भजन कीर्तन करने हेतु संत और विद्वान जन पहुंचे , वृंदावन धाम से हापुड पहुंचे महाराज श्री कार्तिक गोस्वामी जी ने भी भक्तों संग जमकर आनंद की हरिनाम वर्षा का रस यात्रा में मौजूद भक्तों को प्रदान किया और अपना आशीर्वाद दिया।