Hapur News: बाबू शोना लगा गया करोड़ो का चुना , डीएम ने दिए जांच के आदेश
बाबू भारत कश्यप ने 8 रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कराए करोड़ो रूपये , IDBI बैंक की मिलीभगत से करोड़ो रुपयों का हो गया.....
News Flash INDIA:(निशांक शर्मा)- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से सरकारी विभाग के कर्मचारियों की हैरान कर देने वाली करतूत का खुलासा हुआ है। हापुड़ सहकारी गन्ना समिति के करोड़ो रुपए का गबन ,समिति के लेखाकार ने बैंक के साथ मिलीभगत करके कर डाला।
- जानिए क्या है पूरा मामला
पूरी घटना का खुलासा उस समय हुआ ,जब गन्ना समिति को ब्रजनाथपुर शुगर मिल द्वारा किसानों के भुगतान हेतु तीन करोड रुपए की राशि भेजी गई, इसके बाद किसानों को भुगतान करने के लिए समिति ने वाउचर के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया शुरू की ,तो बैंक में पर्याप्त राशि न होने की बात अधिकारियों को पता चली। इसी दौरान पूरे गबन को शातिर अंदाज में अंजाम देने वाला आरोपी बाबू भारत कश्यप जो लेखाकार का पदभार भी संभाल रहा था वह अचानक लापता हो गया।
जिसके बाद जांच में इस प्रकरण का खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर हापुड़ डीएम द्वारा चार सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिन्हें 24 घंटे में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही इस गबन को अंजाम देने वाले समिति के बाबू व लेखाकार सहित अन्य कर्मचारियों और बैंक कर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की बात जिलाधिकारी ने कही है।
- किसानों के नाम से 130 फर्जी वाउचर जारी करके उड़ाए करोड़ों रुपए
जनपद हापुड़ के हापुड़ सहकारी गन्ना समिति के करीब 3 से 4 करोड रुपयों के गबन की आशंका डीएम हापुड़ ने जताई है । जिसको लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। साथ ही गबन की गई रकम को रिकवर करने के लिए रिकवरी जारी करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं। करोड़ों रुपयों के गबन का आरोप सहकारी गन्ना समिति में बाबू व लेखाकार भारत कश्यप पर लगा है । जिसने समिति के रुपयों को अपने आठ रिश्तेदारों के खातों में गलत तरह से समिति के बैंक खाते से किसानों के नाम फर्जी वाउचर जारी कर ट्रांसफर करवा दिया। भारत कश्यप द्वारा करीब 130 फर्जी वाउचर जारी करके करीब तीन से चार करोड रुपयों को बैंक की मदद से अपने रिश्तेदारों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया। गन्ना समिति के चेयरमैन कुणाल चौधरी की माने तो समिति के करीब 5 करोड रुपयों का गबन समिति के लेखाकार के साथ मिलकर कुछ अन्य कर्मचारी और कुछ अधिकारियों ने किया है जिसमें बैंक भी शामिल है जिन्होंने इस गबन को करने में भारत कश्यप का सहयोग किया है। इसी के साथ साथ गबन में सहकारी गन्ना समिति के सचिव और बैंक के कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध माना जा रहा है । प्रकरण में यह बात भी सामने आई कि किसानों के नाम तैयार किए गए फर्जी वाउचरों में ऐसे वाउचर भी शामिल है जिन पर किसी के साइन नहीं है ,उसके बाद भी बैंक द्वारा उनका भुगतान कर दिया गया ।
इस मामले में जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि सहकारी गन्ना समिति में एक बाबू जिनके पास लेखाकार का भी अतिरिक्त चार्ज था। इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई है। इनके द्वारा समिति के खातों से लाभांश की धनराशि को अपने रिश्तेदारों के खातों में डलवाया गया है। प्रथम दृष्टता इसमें लेखाकार भारत कश्यप द्वारा अपने रिश्तेदारों को गन्ना सहकारी समिति का पैसा समिति के आईडीबीआई बैंक से ट्रांसफर करना पाया गया है। अभी तक गणना के हिसाब से करीब 3 से 4 करोड रुपए का गबन सामने आया है। इसमें समिति के सचिव और अन्य कर्मचारी और बैंक के कर्मचारी की भूमिका बेहद संदिग्ध है। आरोपी लेखाकार भारत कश्यप करीब 10 दिन से लापता बताए जा रहा है जिसको लेकर कल समिति द्वारा हापुड़ के थाना देहात में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। 24 घंटे में कल दोपहर 2:00 बजे तक जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट मांगी है इसके बाद वैधानिक कार्रवाई सभी आरोपियों पर की जाएगी।