HAPUR : कोतवाली में ड्यूटी के दौरान सहकर्मी दरोगा जी से बढ़ी नजदीकियां , अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे दोनो

Police station वाली Love Story गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में ड्यूटी के दौरान बढ़ी महिला व पुरुष सब-इंस्पेक्टर की नजदीकियां, अब दोनो ने किया शादी का फैसला

HAPUR : कोतवाली में ड्यूटी के दौरान सहकर्मी दरोगा जी से बढ़ी नजदीकियां , अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे दोनो

Special Report: News Flash INDIA- जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तैनात महिला व पुरुष सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान नजदीकियां बढ़ने के बाद दोनो ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने का निर्णय कर लिया है। दोनो ने अपने रिश्ते की बात अपने अपने परिजनों से बताई और बात आगे बढ़ी।

और परिजनों ने भी अब दोनो की इच्छा से उनकी शादी तय कर दी है। शादी तय होने के बाद दोनों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से शादी के लिए अवकाश मांगा ,जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने दोनों को मिठाई खिलाकर अवकाश का आवेदन स्वीकार करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में करीब दो माह पहले तैनात हुए जनपद फिरोजाबाद निवासी अंडर ट्रेनिंग दरोगा यतेंद्र कुमार 2023 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे । उनके साथ उनके घर के पास रहने वाली शालिनी यादव भी उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुई थी।

 संजोग से दोनों पुलिस कर्मियों को भर्ती के बाद अंडर ट्रेनिंग गढ़ कोतवाली में तैनाती मिली। करीब दो महीने पहले तैनात हुए यतेंद्र और शालिनी की नजदीकियां बढ़ने पर दोनो ने शादी करने का निर्णय कर लिया। दोनों परिवारों की सहमति मिलने के बाद अब दोनों की शादी तय हो गई है । 

करीब 15 दिन बाद दोनों शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को दोनों ने शादी के लिए गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी विनोद पांडे को अवकाश की मांगा करते हुए आवेदन पत्र दिया ।

इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने दोनों को स्वीकृति देते हुए मिठाई खिलाई और उनके अग्रिम वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।