To Subscribe Our Channel On YouTube - Click Here
ब्यूरो रिपोर्ट : (News Flash INDIA)- राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक हादसे की खबर ने देश को शोक संतप्त कर दिया। राजस्थान के कोटा में चंबल नदी पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों की शहनाई को मौत के मातम में बदल दिया। राजस्थान से मध्यप्रदेश के उज्जैन में विवाह के लिए जा रही बारात की कार चम्बल नदी में गिर गई। इस हादसे में दूल्हा समेत कार सवार कुल 9 लोगो की मौत हो गई।
बारात कार व अन्य वाहनों में उज्जैन जा रही थी और दूल्हा जिस गाड़ी में बैठा था वह गाड़ी कोटा के नयापुरा स्थित चंबल नदी की छोटी पुलिया से चंबल नदी में जा गिरी और हादसा हो गया।
See The Video Report....
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5:30 बजे उज्जैन ( मध्यप्रदेश) बारात ले कर जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच तोड़ने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच को तोड़कर 2 लोग बाहर निकल सके । इसी दौरान गाड़ी में फसें 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई। बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची और पानी से शवों को निकाला गया। हादसे में मारे गए सभी लोग बाराती हैं। यह बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। इसमें दूल्हे अविनाश की भी मौत हो गई। दूल्हे का साफा पानी में तैरता हुआ मिला। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
इस दर्दनाक हादसे पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि नेताओं ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। सीएम अशोक गहलोत ने पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजनलाल जाटव को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए और कोटा हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को 2 लाख रूपये की सहायता राशि एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं।
मृतको की सूची
1.दूल्हा -अविनाश उम्र 23 वर्ष निवासी , चौथ का बरवाड़ा
2. केशव पुत्र किशन गोपाल मालवीय निवासी- चौथ का बरवाड़ा
3. इस्लाम खान निवासी- चौथ का बरवाड़ा
4. कुशाल गौतम नगर हरिजन बस्ती निवासी- टोंक रोड ,जयपुर
5. शुभम , निवासी- गौतम नगर हरिजन बस्ती , टोंक रोड, जयपुर
6. राहुल,निवासी-ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
7 . रोहित कुमार,निवासी- गौतम नगर हरिजन बस्ती, टोंक रोड, जयपुर
8.विकास,निवासी- जनता कॉलोनी, जयपुर
9.मुकेश , निवासी- इंदिरा गांधी बस्ती, मालवीय नगर , जयपुर