Lok Sabha Election: मंच से सड़क तक घमासान , दिशाहीन गठबंधन क्यों परेशान?

Lok Sabha Election: मंच से सड़क तक घमासान , दिशाहीन गठबंधन क्यों परेशान?
One Incident Photo

Election News -( News Flash INDIA) -

लोकसभा चुनावों में ,क्यों फूली गठबंधन की सांस

कही छल कपट के हथकंडे , कही चल रहे आपस में घूंसे लात।

लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों में असमंजस का माहौल देखा जा रहा है । जहां पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के सामने I.N.D.I.A गठबंधन अभी भी अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष करता नजर आ रहा है। कही गठबंधन की पार्टियां एक मंच से एक दूसरे पर कुर्सियां चला रही है तो कही लाठी डंडे बरसाए जा रहे है । साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार करके चुनावी मैदान में षड्यंत्र भी रचा जा रहा है।

ऐसे हाल में दिशाहीन गठबंधन किस प्रकार देश की जनता और देश को विकास और उन्नति की दिशा दिखा सकेगा यह बेहद गंभीर सवाल है।  जो लोग आज एक मंच तक साझा नही कर पा रहे है वे किस प्रकार चुनावी परिणामों को साझा करेंगे यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा। हम इसी से जुड़े कुछ घटनाक्रम आपके सामने रख रहें हैं ।

  • पहला कारनामा 

उत्तरप्रदेश के बरेली में गठबंधन सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य सहित एक अन्य व्यक्ति पर साजिशन धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है जिन पर फर्जी दस्तावेज़ बनाकर फर्जी पार्टी सिंबल का इस्तेमाल कर नामांकन में धोखाधड़ी करने का आरोप है ।

इस मामले में बीएससी के सिंबल के साथ फर्जीवाड़ा कर चुनाव को प्रभावित करने के षड्यंत्र का खुलासा हुआ है खुद को बसपा प्रत्याशी बताने वाले शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी सत्यवीर सिंह और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ है बसपा के असल प्रत्याशी आबिद अली द्वारा यह मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने सत्यवीर सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया है नीरज मौर्य पर बसपा का फर्जी प्रत्याशी खड़ा करवाने, फर्जी सिंबल और लेटर आदि बनवाने का आरोप है।

  • दूसरा कारनामा 

रांची के प्रभात तारा मैदान में रविवार को आयोजित उलगुलान महारैली कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और RJD कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई कांग्रेस प्रत्याशी के भाई की ओर से इस मामले में पुलिस में शिकायत करते हुए प्रभु दयाल यादव सहित 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है जिन्होंने एफआईआर में जानकारी देते हुए बताया कि वह रैली में शामिल होने आए थे पर कुछ 20-25 लोग उनके बगल में बैठे जिनका नेतृत्व गोपाल त्रिपाठी कर रहे थे और उन्हें देखते ही गोपाल अपने समर्थको के साथ उनके पास आ गया और कहने लगा कि क्षेत्र में जाने पर यह लोग विरोध करते हैं इसके बाद मारपीट शुरू हो गई एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें कुर्सी और लोहे की रोड से मारा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • तीसरा कारनामा

मंच को लेकर यह विवाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस - सपा गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में जनसभा बुलाई गई थी ।इस बीच मंच से कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर को उतारने को लेकर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर मौजूद साजिद खान ने कांग्रेस नेता से मंच पर की जा रही बदसलूकी पर ऐतराज जताया, फिर भी कांग्रेस और दूसरी पार्टी के नेताओं के बीच झड़प हो गई और जमकर लात घूंसे चले और एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए एक दूसरे का जमकर विरोध किया जाने लगा। इसके बाद सपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंच पर सांसद प्रत्याशी दानिश अली के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है

दानिश अली अमरोहा- गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर फिलहाल पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है । गठबंधन में हुई इन घटनाओं को लेकर भी विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है ।