वजन कम करने के लिए शरीर से खून भी निकला फिर भी पेरिस ओलंपिक में टूटा भारत के गोल्ड का सपना , अमेरिकी खिलाड़ी ने की सिफारिश जानिए ऐसा क्या हुआ

भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते वह आज देर शाम खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में हिस्सा नही ले सकेंगी।

वजन कम करने के लिए शरीर से खून भी निकला  फिर भी पेरिस ओलंपिक में टूटा भारत के गोल्ड का सपना ,  अमेरिकी खिलाड़ी ने की सिफारिश जानिए ऐसा क्या हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA- देश के लिए पेरिस ओलंपिक से बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है जहां 50 किलोग्राम वर्ग मे फाइनल मैच खेलने से चंद घंटे पहले भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते वह आज देर शाम खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में हिस्सा नही ले सकेंगी।

दंगल गर्ल की पहचान बनाने वाली विनेश फोगाट को आज गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेलना था कल ही उन्होने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

उन्होने एक दिन में तीन बड़े मुकाबले जीत कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी। अमेरिकी कुश्ती खिलाड़ी ने भी विनेश का समर्थन करते हुए उनको सिल्वर मेडल देने की सिफारिश की। 

कुश्ती के फाइनल मुकाबला से पहले आम प्रक्रिया के तहत उनका वजन नापा गया । जिसमें 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल खेलने वाली विनेश फोगाट का वजन सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा आया।

100 ग्राम अधिक वजन के चलते उन्हें ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। जिसकेे चलते अब उन्हेंं गोल्ड मेडल केेेे सपने को छोड़ना पड़ा है इसी के साथ उनको अब जीता हुआ सिल्वर मेडल भी नही मिलेगा। उनके ओवरवेट होने के कारण ये बड़ा झटका देश की उम्मीदों को और खुद विनेश फोगाट को लगा है। 

नियमों के अनुसार किसी भी मैच से पहले खिलाड़ी का वजन नापा जाता है और अगर मैच से पहले खिलाड़ी का वजन ज्यादा हो जाता है तो ऐसी स्थिति में खिलाड़ी अयोग्य घोषित हो जाता है। अब मैच के दिन सुबह के समय और मैच से करीब 2 से 3 घंटे पहले खिलाड़ी का वजन नापा जाता है। 

  • वजन कम करने के लिए क्या क्या कोशिश हुई।

पता लगा है कि रात में उनका वजन 49.9 किलो था जिसके बाद उन्होंने खाना खाया। जिसके बाद उनका वजन मापने पर 52.7 के करीब पहुंच गया। विनेश फोगाट ने रात भर जाग कर अपना वजन कम करने की कोशिश की जिसके लिए उन्होंने रात भर रस्सी कूद दौड़ आदि की। इतना ही नहीं उन्होंने वजन कम करने के लिए उन्होंने अपने बाल और नाखून तक काट लिए लेकिन उनका वजन 50 नही हुआ । जिसके बाद उनका खून तक निकाला गया जिससे वजन कम हो सके पर इतना सब करने पर भी उनका वजन मापने के समय 50 किलो 100 ग्राम रहा । इतना कुछ करने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और विनेश फोगाट बेहोश हो गई जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया।