अमित गोयल को मिली प्रधान पद की जिम्मेदारी, संस्था की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

अमित गोयल को मिली प्रधान पद की जिम्मेदारी, संस्था की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

News Flash INDIA: वनवासी कल्याण आश्रम हापुड़ इकाई द्वारा दायित्व परिवर्तन बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था द्वारा संगठन के सदस्यों को नई जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें अमित गोयल को प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गई है।

 बैठक का आयोजन अजय बंसल केमिकल वालों के निवास भगवती गंज किया गया ।बैठक की अध्यक्षता वर्तमान प्रधान पदम गर्ग जी द्वारा की गई। बैठक में रुद्रपुर से आए क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद जी द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

जिसमे संगठन द्वारा वनवासी जनजाति क्षेत्रों में चलाए जा रहे कार्यक्रम जैसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में विवेकानंद हेल्थ सोसायटी के हॉस्पिटल, शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समाज के बच्चों के छात्रावास व ट्यूशन सेंटर, आर्थिक स्वावलंबन हेतू चलाए जा रहे सेंटर की जानकारी दी गई। साथ ही संगठन की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई। क्षेत्रीय संगठन मंत्री डालचंद जी, जिला प्रचारक संघ विवेक जी व हापुड़ इकाई के सदस्यों की उपस्थिति में नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें अमित गोयल (प्रधान), विजय मित्तल (उप प्रधान) आशुतोष रस्तोगी (महामंत्री), अमित गुप्ता (मंत्री), विकास कालरा (कोषाध्यक्ष), मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी/प्रचार प्रमुख) को पद की जिम्मेदारी सौंपी गई