आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी ,लगातार बढ़ोतरी जारी

आज फिर हुई पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी  ,लगातार बढ़ोतरी जारी
ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA): 5 - 04- 2022
दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे दो सप्ताह में कुल वृद्धि 9.20 रुपये प्रति लीटर हो गई।
31- 03-2022
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगातार जारी है दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम अब 101.81 और 93.07 प्रति लीटर जा पहुंचे है तो वहीं मुंबई में यह दाम 116. 72 और 100.94 पहुंच गया है आपको बता दें आज दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है तो वहीं मुंबई में यह इजाफा 84 पैसे का है

Price of petrol & diesel in Delhi in now on Rs 101.81 per litre & Rs 93.07 per litre. As today increased by 80 paise

Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 116.72 & Rs 100.94 increased by 84 paise

30 March 2022
Petrol, diesel prices hiked by 80 paise a litre each, the 8th increase in 9 days taking the total hike to Rs 5.60 a litre.
29 March 2022
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी आम लोगो के लिये मुसीबतों को बढ़ाती जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज यानी 29 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 100.21 रुपए प्रति लीटर और 91.47 रुपए प्रति लीटर है। दिल्ली में आज 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
बीते 7 दिनों मे  6 बार पेट्रोल डीजल दामो में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों द्वारा 7 दिनों में पेट्रोल 4.40 रुपये व डीजल 4.55 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।
रोजान सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें ,ऐसे चेक करें कीमत
इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 लिखकर SMS भेज सकते हैं।