यज्ञ परंपरा द्वारा हिंदू नववर्ष का स्वागत , 11 कुण्डीय महायज्ञ संग हुआ प्रसाद वितरण

यज्ञ परंपरा द्वारा हिंदू नववर्ष का स्वागत , 11 कुण्डीय महायज्ञ संग हुआ प्रसाद वितरण

News Flash INDIA: 

  • यज्ञ परंपरा द्वारा हिंदू नववर्ष का स्वागत , 11 कुण्डीय महायज्ञ संग हुआ प्रसाद वितरण

सनातन संस्कृति की परंपराओं के प्रति समाज को जागरूक रखने के लिए वनवासी कल्याण आश्रम ,हापुड़ द्वारा 11 हवन कुंड बनाकर महायज्ञ का आयोजन किया गया।

यह आयोजन स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित शीतला माता के मंदिर परिसर में किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया। इस आयोजन में गुरुकुल ततारपुर से आए पुरोहितों द्वारा यज्ञ का विधि विधान से पूजन व समापन कराया गया। इसके बाद भोजन प्रसादी और कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को संस्था की तरफ से एक मैगजीन और प्रसाद देकर विदाई दी गई। 

वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा गरीब आदिवासी क्षेत्रों में कन्याओं और कुष्ठ रोगियों की स्वस्थ बालिकाओं के लिए रुद्रपुर में छात्रावास चलाया जा रहा है जिसमें पढ़ाई लिखाई और रहने आदि का खर्चा भी इसी संस्था द्वारा उठाया जाता है संस्था के पदाधिकारी द्वारा किए जाने वाले इस प्रयास की समाज के लोग सराहना कर रहे हैं और अपनी यज्ञ परंपरा का निर्वहन करने के लिए प्रत्येक शुभ अवसर पर महायज्ञ का आयोजन करके इस संस्था द्वारा समाज को सनातन परंपराओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में पदम प्रकाश गर्ग (प्रधान), आशुतोष रस्तोगी (मंत्री), सुनील सिंघल (कोषाध्यक्ष), अमित गोयल (आशु), राकेश बंसल, बृजेश जी (संरक्षक), मुकुल वार्ष्णेय (मीडिया प्रभारी), विजय मित्तल, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल जी (संरक्षक), क्षेत्रीय मंत्री भाजपा कविता माधरे, जिला महामंत्री मोहन सिंह, अर्चना गुप्ता (अध्यक्ष महिला विंग अग्रवाल महासभा), सुधीर चोटी (जिला अध्यक्ष विहिप), अरुण अग्रवाल(जिला संपर्क प्रमुख विहिप), महिला मण्डल व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।