यह कार्यक्रम इस वर्ष आयोजित होने वाले 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) की तैयारी की शुरुआत का प्रतीक है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है।भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव दिया था।संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने इस प्रस्ताव को पसंद किया और 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वर्ष 2015 में पहली बार मनाया गया था।
देखिये दिल्ली के लाल किले से योग पर विशेष रिपोर्ट
योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। योग का अभ्यास स्वस्थ शरीर के साथ साथ एक तेज दिमाग और स्वस्थ ह्रदय पाने के तरीकों में से एक है।
भारत सरकार और आयुष मंत्रालय का यह प्रयास हमारे जीवन में इस प्राचीन और अनमोल भारतीय कला के महत्व को समझने और स्वस्थ तन मन के प्रति जागृति लाने का एक प्रयास है। योग हमें आधुनिक जीवन की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिए मानसिक संतुलन और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है।
योग जो दूर भगाये रोग
ध्यान जो करे आपका कल्याण
हमारे साथ जुड़िये Call Us For Special Yoga Classes @9634608409
आयोजित मेगा शो में कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) को बहुत अहमियत दी गई। सीवाईपी को विशेषज्ञों से इनपुट के रूप में डिज़ाइन किया गया है, क्योंकि इसमें योग के सभी लाभों को प्राप्त करने के लिए दिन-प्रतिदिन योग अभ्यास शामिल है। प्रोटोकॉल का उद्देश्य योग निद्रा, प्राणायाम, ध्यान आदि जैसे योग अभ्यासों को लोकप्रिय बनाना है। प्रत्येक योगिक गतिविधि लचीलेपन, शक्ति, संतुलन और सद्भाव प्राप्त करने में सुधार करने की कुंजी है। भारत सरकार द्वारा योग पोर्टल लोगों को हर दिन योग को अपनाने, अभ्यास करने और आनंद लेने में मदद करने के लिए एक मंच है।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं के संबोधनों के बाद, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवरद्दी के नेतृत्व में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा योग के सामान्य तौर-तरीकों का एक लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें 3000 से अधिक योग साधकों ने लाल किले पर योग के सामान्य तौर-तरीकों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को आयुष मंत्रालय, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान और अन्य योग संस्थानों के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से स्ट्रीम किया गया था।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित योग उत्सव के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला उपस्थित थे।केंद्रीय आयुष, पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव, विदेश तथा संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री श्री राजकुमार रंजन सिंह, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली और पोत, नौवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सांसदों में श्री जगदंबिका पाल, श्री राजेंद्र अग्रवाल, सुश्री सुनीता दुग्गल, सुश्री मंगला सुरेश अंगारी, श्री सी. लालतलंथंगा, श्री फागनोन कोन्याक, श्री तपन कुमार गोगोई, श्री राजदीप रॉय और श्री होरेन सिंह बे शामिल थे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में स्वीडन, हंगरी, वियतनाम, मेडागास्कर, त्रिनिदाद और टोबैगो, वेनेजुएला, टोगो, पेरू, किर्गिस्तान और जिम्बाब्वे सहित कई देशों के दूतावासों और उच्चायोगों के अधिकारियों ने योग उत्सव में भाग लिया और इस औपचारिक कार्यक्रम में वैश्विक उपस्थिति सुनिश्चित की।