Video : इस्कॉन की रथ यात्रा महोत्सव के आनन्दमयी पल

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA) :  हरे कृष्ण महामंत्र के संग हापुड में 9 अप्रैल की शाम अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भाव अमृत संघ इस्कॉन द्वारा श्री कृष्ण व बलराम की रथयात्रा बड़े ही आनंद के संग निकाली गई। इस रथयात्रा को लेकर भक्तों में बेहद उत्साह देखा गया ,जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण और बलराम के रथ को अपने हाथों से रस्सी पकड़कर खींचा और नगर भ्रमण कराया। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस रथ यात्रा में शामिल हुए।

इस रथयात्रा में इस्कॉन के वेस्ट यूपी प्रभारी सुंदर गोपाल प्रभु जी द्वारा इस रथ यात्रा के महत्व को बताते हुए आनंद के साथ भगवत नाम संकीर्तन किया गया। जिन्होंने इस रथ यात्रा महोत्सव के महत्व को बताते हुए लोगों को अपना संदेश भी दिया। जानिए सन्देश और उसका रहस्य।

देखिए इस पूरे महोत्सव पर विशेष रिपोर्ट