अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा हापुड़ में आयोजित धार्मिक रथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर

अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा हापुड़ में आयोजित धार्मिक रथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA) : मिनी वृंदावन की पहचान समेटे जनपद हापुड़ में नये उत्सव की तैयारी जोरों पर हैं। रामनवमी से एक दिन पहले अष्टमी (9 अप्रैल 2022) के दिन विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा श्री श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा महा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ को पूरी दुनिया में इस्कॉन के नाम से जाना जाता है।
 हापुड नगर में कल 9 अप्रैल को यह रथ यात्रा राम वाटिका, स्वर्ग आश्रम रोड से प्रारंभ होकर गोल मार्केट, कोठी गेट , अतरपुरा चौपला से होते हुए तुलाराम की धर्मशाला रेलवे रोड हापुड़ पर समाप्त होगी। रथयात्रा का आयोजन इस्कॉन गाजियाबाद के विस्तार पटल इकाई इस्कॉन पिलखुआ द्वारा किया जा रहा है। 
रथ में प्रभु श्री कृष्ण ,दाऊ बलराम सहित विराजेंगे और श्रद्धालुगण अपने हाथों से रथ खींचकर भक्ति रस का आनन्द लेंगे। राम वाटिका में दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और श्री कृष्ण बलराम आगमन व स्वागत, छप्पन भोग भगवद् सेवा में, आरती और प्रसाद वितरण के पश्चात दोपहर 2 बजे विधिवत पूजा के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा । रथयात्रा पूर्वनिर्धारित मार्ग से होते हुए तुलाराम की धर्मशाला रेलवे रोड हापुड़ पहुँचेगी जहाँ स्वागत, छप्पन भोग भगवद् सेवा में, आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ रात्री 8 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। इस्कॉन ने रथयात्रा में धर्मलाभ हेतु समस्त क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया है।