पुलिस ने 3 भैसो को पकड़ 70 हजार रुपये किये बरामद

ब्यूरो रिपोर्ट-(News Flash INDIA) :उत्तरप्रदेश की हापुड पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग को दबोचा हैं जिसने उत्तरप्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया गैंग बेहद शातिर तरीके से रेकी करके पशुओं की चोरी करने का काम करता आ रहा है जिनके द्वारा अब तक 100 पशुओं की चोरी कर उन्हें बेच दिया गया हैं पकड़े गए शातिरों के तार कुछ स्लाटर हाउस से भी जुड़े होने की बात पुलिस द्वारा बताई गई हैं जिसकी पुलिस छानबीन कर रही हैं।

पुलिस द्वारा जनपद मेरठ के सलमान निवासी सिवाल खास, आसिफ निवासी किठौर, फुरकान निवासी कुरैशी वाली मस्जिद ,सोहराबगेट और जनपद गाजियाबाद के यासीन गढ़ी डासना  निवासी सादिक को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पुलिस ने 3 भैंस सहित 4 पशु , 70 हजार की नगदी , 3 तमंचे व कारतूस सहित 2 गाड़ी बरामद की है । पकड़े गए शातिरों पर करीब ढाई दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।