रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर गिरने से हादसा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक मोबाइल टावर लोगों की जान की आफत बन गया है रिहायशी क्षेत्र में इस टावर को लेकर स्थानीय लोग महीनों से शिकायतें करते आ रहे हैं । जो देर रात अचानक क्षेत्र की दो बिल्डिंगों के ऊपर गिर गया।
देखिये वीडियो रिपोर्ट....
22 फरवरी 2022 को हवा की चाल भी तेज रफ्तार से बह रही थी मौसम के खराब मिजाज में हवाओं की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की चल रही थी और इन्हीं तेज हवाओं के बीच हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के त्यागी नगर कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में एक मोबाइल कंपनी का टावर कई बिल्डिंगों के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में टावर के सबसे निकट सहदेव शर्मा की निर्माणाधीन दुकान और उससे कुछ दूरी पर स्थानीय निवासी दीपक गर्ग का मकान क्षतिग्रस्त हो गया । अचानक टावर गिरने की जोरदार आवाज से स्थानीय लोग सहम उठे। पर गनीमत यह रही कि इस हादसे के समय लोग उस रास्ते व घर के बाहरी हिस्से में मौजूद नहीं थे नहीं तो यह हादसा एक दर्दनाक हादसा बन सकता था।
किन मानकों के तहत रिहायशी क्षेत्र में लग गया यह मोबाइल टावर? 
हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर मोहल्ला त्यागी नगर में इस हादसे ने लोगों में अफरा-तफरी मचा दी। यह टावर 1 दुकान पर गिरने के बाद एक मकान की छत पर जाकर थम गया जिसमें दुकान व मकान दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा मानकों के विपरीत लगाए गए इस टावर का विरोध शुरू से ही किया जा रहा है और लोग पहले से ही हादसों की आशंका जता रहे थे लेकिन लोगों का आरोप है कि प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारियों को अनेक बार शिकायती पत्र देने के बाद भी इस बाबत कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई । हालांकि  लोगों के भारी विरोध के बाद इस टावर को एचपीडीए द्वारा सील कर दिया गया था। 
क्या चाहते हैं स्थानीय लोग?
घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इस बाबत ठोस कार्यवाही की जाए साथ ही अचानक इस टावर के गिर जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है जो मोबाइल कंपनी और इस टावर के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं साथ ही इस हादसे में दुकान में मकान में हुई क्षति की क्षति पूर्ति करने की मांग भी लोगों द्वारा की गई है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।