HAPUR : नेशनल हाईवे पर पेट्रोल ऑयल टैंकर में एक्सीडेंट के बाद लगी आग , रोका गया हाईवे का ट्रैफिक
हापुड के नेशनल हाईवे 9 पर एक पेट्रोल ऑयल टैंकर भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑयल टैंकर में आग लग गई जिसने 2 लोग झुलस गए।
ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर एक पेट्रोल ऑयल टैंकर भीषण हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑयल टैंकर में आग लग गई जिसने 2 लोग झुलस गए।
-
- कैसे हुआ यह हादसा ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर सोमवार सुबह तड़के यह पेट्रोल टैंकर हाईवे पर खड़े एक कंटेनर ट्रक में जा घुसा, जिसकी रफ्तार काफी ज्यादा बताई जा रही है ।तेज रफ्तार के चलते कंटेनर से टकराने के बाद ऑयल टैंकर हाईवे पर बने डिवाइडर में जा घुसा और इस भीषण टक्कर के बाद ऑयल टैंकर ने आग पकड़ ली और कुछ ही समय में टैंकर भीषण आग की लपटों में घिर गया।
- बाबूगढ़ थाना प्रभारी और दमकल विभाग की तत्परता ने टाला बड़ा हादसा, बचाई 2 जिंदगियां
इस पूरी घटनाक्रम में अच्छी बात यह रही की बाबूगढ़ थाना पुलिस और दमकल विभाग की तत्काल की गई कार्यवाही से हाईवे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया, हाईवे पर खड़े कंटेनर में टैंकर की टक्कर होने के बाद जैसे ही आग की लपटों ने तेल टैंकर को घेरा तो राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए और समय रहते राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया ।
काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में होने वाले संभावित बड़े नुकसान को न्यूनतम कर दिया गया। जिसके चलते इस हाथ से में दो लोगों को किसी बड़ी अनहोनी से पहले रेस्क्यू करते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यदि कुछ और देर होती तो टैंकर में आग के चलते धमाका होने की भी संभावना थी लेकिन इस संभावित खतरे को दमकल विभाग और पुलिस की मुस्तैदी ने टाल दिया।
- पानी नहीं इस चीज से बुझाई गई ऑयल टैंकर की आग।
ऑयल टैंकर में लगी आग को काबू करने के लिए सीएफओ मनु शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए दमकल कर्मियों के साथ मौके पर जाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। उन्होंने बताया कि फोम कंपाउंड के इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। यह फॉम पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल की गई।
जिसने ऑयल टैंकर के लगातार बढ़ रहे तापमान को नियंत्रित करते हुए इस आग को बुझा दिया। उन्होंने बताया कि ऑयल टैंकर में सवार 2 लोगो को पुलिस कर्मियों की मदद से रेस्क्यू किया गया , जिनको झुलसी हालत में अस्पताल भेजा गया है। दोनो लोग भीषण टक्कर के बाद घायल होने के चलते ऑयल टैंकर से बाहर नही निकल सके थे। घटना के चलते हाईवे पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया