उत्तर प्रदेश में नही बढ़ी मतदान की रफ्तार , जानिए कितना रहा मतदान प्रतिशत
Election Report: (News Flash INDIA)- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 26 अप्रैल को 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है ।
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद में 48.21%, गौतमबुद्ध नगर में 51.66%, बुलंदशहर में 54.34%, अमरोहा में 61.89%, मेरठ में 54.62%, बागपत 52.74%, अलीगढ़ में 54.36% और मथुरा में 46.96% मतदान हुआ था ।
हापुड में 5 बजे तक हुआ 57.64% मतदान
हापुड 57.68%
गढ़ - 57.76%
धौलाना - 57.49%
हापुड
हापुड में 3 बजे तक हुआ 48.23% मतदान
हापुड -48.81%
गढ़ -47.72%
धौलाना - 48.07%
हापुड जनपद #हापुड में 1 बजे तक हुआ 39.15% मतदान
हापुड -39.97%
गढ़ -38.01%
धौलाना -39.52%
हापुड में मुस्लिम मतदाता मतदान करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं और मतदान केंद्रों पर दोपहर के समय भी लंबी कतार देखी जा रही है तो दूसरी ओर गैर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में मतदान केंद्र लगभग खाली चल रहे है जहा पर बेहद धीमी गति से मतदान चल रहा है।
प्रथम चरण में कम मतदान प्रतिशत के बाद चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे है। इसी प्रयास को और सार्थक करने के लिए हम News Flash INDIA द्वारा सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते है और युवाओं को इस कड़ी में अहम भूमिका अदा करने के लिए आमंत्रित करते हैं ऐसे जागरूक नागरिक हमे अपनी फोटो अपने नाम , स्थान की जानकारी सहित 9999132150 इस नंबर पर Whatsapp कर सकते है । और वोटिंग स्टार बन सकते हैं।
हम न्यूज़ फ्लैश इंडिया के माध्यम से ऐसे जागरूक लोगों की तस्वीरें आगामी खबर में साझा करेंगे। जो अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में अहम योगदान देकर लोकतंत्र के इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मनाएंगे। जिससे अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वोट प्रतिशत को बेहतर करने वाले जागरूक नागरिकों को प्रोत्साहित किया जा सके। और लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक लोगों को सहभागी बनाया जा सके।
- जानिए दूसरे चरण में किन किन सीटो पर होगा मतदान
- कर्नाटक: तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार
- केरल: पथानमथिट्टा, कोल्लम, पलक्कड़, अलाथुर, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, इडुक्की, कोट्टायम, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुर
- राजस्थान: उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, कोटा और झालावाड़-बारा
- उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा
- महाराष्ट्र: अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, बुलढाणा, अकोला, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी
- मध्य प्रदेश: खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, दमोह, रीवा और होशंगाबाद
- बिहार: पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका
- छत्तीसगढ़: महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर
- पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट
- असम: दर्रांग-उदालगुरी, करीमगंज, डिफू, सिलचर और नौगांव
- त्रिपुरा: त्रिपुरा ईस्ट
- जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा
- मणिपुर: आउटर मणिपुर