बीन बजाते ही सामने आया सांप , सपेरे के उड़े होश । फिर जो हुआ

ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA): अगर बीन बजने पर कोई लहराता हुआ आपके सामने आ जाये तो क्या मंजर होगा।
हाल के दिनों में भी हाहाकारी नागिन डांस का एक और मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली की रह जाएंगी और बार-बार इस डांस वीडियो को देखने का मन करेगा. वीडियो छोटा और मजेदार है. लोग इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को अलग-अलग नाम भी दे रहे हैं। 
See the Video .....