अनुशासन के साथ मानवता का संदेश देते आईपीएस अभिषेक वर्मा

अनुशासन के साथ मानवता का संदेश देते आईपीएस अभिषेक वर्मा

ब्यूरो रिपोर्ट( NEWS FLASH INDIA): भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के अधिकारी अभिषेक वर्मा जनपद हापुड की कानून व्यवस्था को अपने कुशल नेतृत्व से संचालित करते हुए ,जनपद की कानून व्यवस्था की डोर संभाले हुए है, जिसके लिए उन्होंने अनेक कड़े कदम उठाकर अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किया और जनपद की पुलिस को अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाने के कड़े निर्देश जारी किए हुए है। तो वही जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए आईपीएस अभिषेक वर्मा ने उस स्तर पर भी अपनी नजर बनाए हुई है जहां उनके नेतृत्व में जनपद के पुलिसकर्मी जमीनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं ।

 इन दिनों मौसम के तपते माहौल में जहा लोगो का घर से बाहर निकलना बेहद चुनौतीपूर्ण है करीब 40 डिग्री के तापमान में आम लोग भी बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलना सही समझ रहे है ,कभी तपती गर्मी तो कभी बारिश और मानसून की दस्तक जमीनी स्तर पर ड्यूटी निभाने वाले उन पुलिसकर्मियों के लिए चुनौतियों को बढ़ा देता है जो पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हुए है। जिसका उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इस चुनौती को आसान बनाने के लिए हापुड एसपी द्वारा समाज को मानवता का संदेश देते हुए कड़ी धूप में भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे यातायात पुलिसकर्मियों को धूप से बचाव हेतु छाते वितरित किए गए, ताकि यातायात पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पाइंट पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे।

हापुड एसपी अभिषेक वर्मा ने छतों का वितरण सीओ स्तुति सिंह के साथ किया ।

इस छोटी सी पहल से हापुड एसपी की उस कार्यकुशलता और कार्यशैली से उस मानवता की  झलक परिलक्षित होती है जो अनुशासन के साथ-साथ उन्हें एक व्यवहारिक छवि का ऐसा अधिकारी प्रदर्शित करती है जो समाज को सुरक्षा और आधिनस्तो को लगन से अपनी ड्यूटी निभाने के प्रेरित करता है ।