इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चक्कर खाकर गिरे हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा , जानिए क्या है पूरा मामला

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA- इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। अचानक हुई इस घटना से कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई। कोर्ट में सुनवाई कर रहे जस्टिस जे जे मुनीर ने तत्काल सुनवाई रोकते हुए एसपी हापुड़ के लिए मेडिकल प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करवाई।
- जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज सिंह द्वारा दायर की गई एक याचिका WRIT ( WRIA )-[8105/2024] पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सलिल कुमार राय ने 30 मई 2024 को हापुड एसपी को कोर्ट में तलब करते हुए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने और व्यक्तिगत शपथ पत्र दायर करने के लिए निर्देशित किया था।
और अग्रिम सुनवाई के लिए 3 जुलाई बुधवार का दिन निश्चित किया था।इसी निर्देश पर हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा हापुड से इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे जहा कोर्ट नंबर 5 में जस्टिस जे जे मुनीर की कोर्ट मे मामले की सुनवाई हो रही थी। कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और लोग काफी तादात में मौजूद थे जिस कारण कोर्ट परिसर में गर्मी और उमस के चलते एसपी अभिषेक वर्मा की तबीयत खराब हो गई। और वे चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े।
- किस वजह से एसपी हापुड़ को कोर्ट में आया चक्कर ?
आईपीएस अभिषेक वर्मा काफी समय से स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी से पीड़ित है न्यायालय में सुनवाई के दौरान अचानक एसपी अभिषेक वर्मा को स्पॉन्डिलाइटिस अटैक आ गया और वे बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। सुनवाई के दौरान हुई इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया ,इसके बाद में जस्टिस मुनीर ने तत्काल मेडिकल उपचार की व्यवस्था करते हुए एसपी अभिषेक वर्मा को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया।
हापुड़ के एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी हापुड़ की स्थिति अब पहले से बेहतर है, उन्हें काफी समय से स्पॉन्डिलाइटिस की बीमारी है जिन्हें डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद एमआरआई करने की सलाह दी है।
हाई कोर्ट पहुंचने के समय भी उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। गर्मी और उमस के चलते कोर्ट रूम में खड़े रहने के दौरान उनकी पीठ में अकड़न शुरू हो गई। जिसके चलते उन्हें चक्कर आ गया और वे जमीन पर गिर पड़े। प्राथमिक उपचार के बाद अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।
- किस तरह की बीमारी है स्पॉन्डिलाइटिस
स्पॉन्डिलाइटिस एक गठिया जैसी बीमारी है इसमें रीड की हड्डी और जोड़ प्रभावित होते हैं विशेषज्ञों की माने तो यह बीमारी पुरुषों में अधिकतर देखी जाती है इस बीमारी में शरीर का प्रभावित हिस्सा अकड़ जाता है। जिसके चलते शरीर में असहनीय दर्द और चक्कर आने जैसी परिस्थितियों का सामना बीमार व्यक्ति को करना पड़ता है ।