गाजियाबाद मेरठ में हापुड़ के घेवर ने बिगाड़ी 70 लोगों की तबियत ? कई लोगों ICU में भर्ती, प्रशासन जांच में जुटा
गाजियाबाद और मेरठ में रिश्तेदारों ने खाया था घेवर , 70 लोगों की तबियत बिगड़ने का आरोप हापुड़ प्रशासन ने जांच शुरू की
ब्यूरो रिपोर्ट : News Flash INDIA - जनपद हापुड़ की एक स्वीट शॉप पर हापुड़ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है जिसमें विभाग द्वारा मिठाई की दुकान से घेवर ,वनस्पति , मैदा ओर मावा का नमूना लिया गया है। आरोप है कि इस मिठाई की दुकान से खरीदे गये घेवर को खाने से कई दर्जन लोगों की तबीयत खराब हो गई । इस मामले में हापुड़ जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया ,जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस कार्यवाही को किया है ।
जनपद हापुड़ के रहने वाले एक परिवार ने 13 जुलाई को हापुड़ की पुराने बाजार में स्थित हापुड़ स्वीट नाम की मिठाई की दुकान से 31 किलो घेवर खरीदा था, जिसको परिवार द्वारा गाजियाबाद और मेरठ अपने रिश्तेदारों के यहां भेजा गया था । आरोप है कि हापुड़ से भेज गए उस घेवर को जिस-जिस बच्चे या बड़े ने खाया,हर उस परिवार के सदस्य की तबियत अचानक खराब होने लगी। जिनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जिनमें से कुछ लोग मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं। आरोप है कि करीब 50 से अधिक लोगों की तबियत इस घेवर को खाने से खराब हो गई। पूरे मामले पर हापुड़ जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। जिसके बाद हापुड़ जिला प्रशासन अधिकारियों के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मिठाई की दुकान पर सैंपलिंग की कार्यवाही की। जिसमें अलग-अलग चार चीजों के सैंपल टीम ने लिए हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इस कार्यवाही को लेकर जानकारी साझा की गई। जिनके अनुसार विभाग द्वारा मिठाई की दुकान से घेवर ,वनस्पति , मैदा ओर मावा का नमूना लिया गया है। जिनको जांच के लिए भेज दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
इस मामले में मिठाई विक्रेता इमरान का कहना है कि उनके द्वारा 13 जुलाई की शाम को इस परिवार को 31 किलो घेवर बेचा गया था। जिसमें घेवर खरीदते समय घेवर खरीदने आए लोगों द्वारा पहले घेवर खाकर भी देखा गया ,जिसके बाद ही उन्होंने 31 किलो घेवर खरीदा था । दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज भी दुकान मालिक द्वारा जारी की गई है जिसमें परिवार के लोग पहले घेवर खाते ओर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं ।
इस मामले में घेवर खाने से बीमार हुए परिवार के लोगों द्वारा अस्पताल से एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें कई लोग अस्पताल में भर्ती नजर आ रहे हैं जो घेवर खाने से तबीयत खराब होने की बात बोलते नजर आ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हापुड़ स्वीट्स के नाम की इस दुकान पर सैंपलिंग की कार्यवाही की है और जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।