हापुड़ डीएम का तबादला , IAS मेधा रूपम को मिली कमान जानिए कौन है IAS मेधा रूपम।

हापुड़ डीएम का तबादला , IAS मेधा रूपम को मिली कमान जानिए कौन है  IAS मेधा रूपम।
ब्यूरो रिपोर्ट -(News Flash INDIA) :  यूपी में तबादलों का दौर लगातार जारी है जिसमें आज आजमगढ़ ,सीतापुर और हापुड़ के जिलाधिकारियों में फेरबदल किया गया है हापुड़  में तैनात जिला अधिकारी अनुज सिंह को सीतापुर भेजा गया है तो वहीं अब जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी की कमान अपर आयुक्त मेरठ मेधा रूपम को सौंपी गई है।

जानिए IAS मेधा रूपम का परिचय ?
हापुड़ की जिला अधिकारी की जिम्मेदारी संभालने वाली आईएएस अधिकारी मेधा रूपम के पति भी आईएएस अधिकारी हैं जहां एक ओर मेधा रूपम को हापुड की जिम्मेदारी दी गई है। तो वही उनके पति मनीष बंसल को संभल जिले का डीएम बनाया गया है। आईएएस मेधा रूपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है
आईएएस मेधा रूपम मूल रूप से आगरा से हैं जिनकी पढ़ाई केरल में हुई थी 2008 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान उन्होंने 10 मीटर की एयर राइफल पीपी साइट में प्रशिक्षण लिया और केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर तीन गोल्ड मेडल जीतकर केरल स्टेट में नया रिकॉर्ड कायम किया।